image
1 y - Translate

जन्म के बाद मासूम के सर से उठा माँ का साया

image

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भोले बाबा आप पर कृपा दृष्टि बनाए रखें❤️❤️❤️

image

#delhi
#aap
#delhiwale
#jhutha

image
1 y - Translate

अद्भुत समाज सुधारक, महान संत कबीरदास का जीवन मानवीय मूल्यों के विकास और 'रूढ़ि-मुक्त समाज' की स्थापना की प्रेरणा प्रदान करता है।
लोक मर्म को स्पर्श करती एवं सामाजिक समरसता की राह दिखाती उनकी 'सबद' व 'साखियां' सदैव प्रासंगिक रहेंगी।
ऐसे पूज्य मनीषी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!

image
1 y - Translate

काशी के प्रकांड विद्वान एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित, वेदमूर्ति, आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का गोलोकगमन अध्यात्म व साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति है।
संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!

1 y - Translate

कदर:-
कदर उनकी करो जो तुम्हारी कदर करे, ज्यादा गुलामी में इज्जत की नीलामी होती है।सुप्रभात दोस्तों

image
1 y - Translate

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान की शुरुआत कर प्रकृति संरक्षण पर बल दिया था।
इस अभियान के तहत आज केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah ने अपनी स्वर्गीय माताजी का स्मरण करते हुए पौधारोपण किया।

image

image
1 y - Translate

बॉलीवुड के इतिहास में सबसे जटिल एंडिंग की बात की जाए तो “स्त्री” का नाम जरूर लिया जाएगा. इस फिल्म ने दर्शकों के दिमाग को हिलाकर रख दिया था, फिल्म का आखिरी सीन न केवल कहानी को खत्म करता है, बल्कि उसे एक नई शुरुआत भी दे देता है. अब “स्त्री 2” का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने फिर से दर्शकों को हैरान कर दिया है. इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
स्त्री 2 का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस
“स्त्री 2” का टीजर जैसे ही सामने आया, फैंस के बीच चर्जा का विषय बन गया. ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक साबित हो सकती है. टीजर मुंज्या के फिल्म के साथ सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया है. फैंस श्रद्धा कपूर को देखकर एक बार फिर “स्त्री” के जादू में खो गए हैं. टीजर की शुरुआत ही अप्रत्याशित है, और फिल्म का सस्पेंस पहले से भी गहरा और रोचक बना दिया गया है.
#stree2 #teaserrelease #bollywood #movieteaser

image