1 y - Translate

कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। वह कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बनी हैं। अनसूया को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म 'शेमलेस' के लिए मिला है।

image
1 y - Translate

जय श्री राम🌹🌹🙏🙏

image
1 y - Translate

1 ਜੂਨ ਨੂੰ PGI ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮੁਕੰਮਲ ਤੌਰ ’ਤੇ ਰਹੇਗਾ ਬੰਦ

image
1 y - Translate

🌹 🌷 ।। श्री ।। 🌷 🌹
जय सियाराम सुमंगल सुप्रभात प्रणाम बन्धु मित्रों। राम राम जी।
श्रीरामचरितमानस नित्य पाठ पोस्ट ३५०, बालकाण्ड दोहा ७३, बेदशिरा मुनि ने समझाया।
बेदसिरा मुनि आइ तब सबहि कहा समुझाइ।
पारबती महिमा सुनत रहे प्रबोध हि पाई।।
भावार्थ:- पार्वती जी जब तपस्या के लिए चली गई तब बेदशिरा मुनि ने आकर हिमाचल राज़ एवं मैना आदि को सबको समझाकर कहा, पार्वती जी की महिमा सुनकर सब को समाधान हो गया।
🌹🙏🏽🌷🙏🏽🌷🙏🏽🌹

image

image

image

image
1 y - Translate

नारियल पानी लगभग भारत के सभी कोनों में पीया जाता है । हमारी समाजसेवी संस्थाएं या व्यक्तिगत रूप से हम भी यदि नारियल पानी पीकर इस तरह के घौंसले बनाकर आसपास के पेड़ों पर टांग दें तो बिना किसी लागत के हम यह परोपकारी कार्य कर सकते हैं और वह भी वृहद स्तर पर । कहते हैं ना कि आम के आम गुठलियों के दाम .....शायद यह कहावत यहां सिद्ध होती है ।
यह पोस्ट मैने ट्वीटर पर देखी थी । बहुत अच्छा लगा। यह आइडिया अच्छा है। यदि नारियल पानी वाले को आप नारियल इस तरह बनाकर देने के 5 रुपए एक्स्ट्रा भी देते हो। तो कुछ ही रुपयों में यह बेशकीमती घौंसला तैयार हो सकता है ।
🌿🌷🌷🙏🌿🌿🌷🌷🙏🌷

image
1 y - Translate

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है फिल्म को आने में बस ढाई महीने का वक्त बचा है वहीं दूसरी ओर पुष्पाराज को लेकर तगड़ा बज भी बना हुआ है 29 मई को फिल्म का दूसरा गाना आने वाला है इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे इसी बीच फिल्म में 915 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है डायरेक्टर सुकुमार कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं फिल्म में एक आइटम नंबर को लेकर प्लानिंग चल रही है. इसके लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया जा रहा था इसी बीच पता लगा कि मेकर्स ने एनिमल की भाभी 2 उर्फ तृप्ति डिमरी को आइटम नंबर के लिए लॉक कर दिया है #pushpa2 #alluarjun #rashmikamandanna #triptidimri

image

image