Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
जानिए क्या करती हैं साउथ के मशहूर अभिनेताओं की पत्नियां!
बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की पत्नी हैं. महेश और नम्रता ने साल 2005 में लव मैरिज़ की थी. नम्रता ने ‘जब प्यार किसी होता है’, ‘कच्चे धागे’, ‘वास्तव’ और ‘पुकार’ जैसी हिट फ़िल्में की थीं. उनकी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म ‘रोक साको से रोक लो’ थी. नम्रता शिरोडकर साल 1993 में ‘फ़ेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ और फ़ेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफ़िक भी रह चुकी हैं.
राधिका पंडित कन्नड़ सुपरस्टार यश की पत्नी हैं. राधिका भी एक्ट्रेस हैं. यश और राधिका ने साल 2016 में लव मैरिज़ की थी. इस कपल की एक बेटी है. यश और राधिका ने टीवी सीरियल में साथ में डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों ने कन्नड़ फ़िल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इनमें से Drama (2012) और Mr. And Mrs. Ramachari (2014) फ़िल्मों में वो यश के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आई थीं.
स्नेहा रेड्डी सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी हैं. अल्लू और स्नेहा ने साल 2011 में लव मरीज़ की थी. इस स्टार कपल के दो बच्चे हैं 1 बेटा और 1 बेटी. स्नेहा तेलुगु अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी हैं. स्नेहा के पिता हैदराबाद के जाने माने बिज़नेसमैन के.सी. शेखर रेड्डी हैं. स्नेहा अब मॉडलिंग और फ़िल्मों से दूर हैं और अपने परिवार का ख़्याल रख रही हैं.
उपासना कामिनेनी सुपरस्टार राम चरन की पत्नी हैं. राम चरन और उपासना ने साल में 2012 मरीज़ की थी. साउथ के सबसे बड़े फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद उपासना एक सफ़ल उद्यमी हैं, जो अपोलो लाइफ़ की वाइस चेयरपर्सन और बी पॉज़िटिव मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ हैं.
लक्ष्मी प्रणति साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पत्नी हैं. इस कपल ने साल 2011 में लव मैरिज़ की थी. इनके 2 बेटे हैं नंदामुरी अभय राम और नंदामुरी भार्गव राम. लक्ष्मी प्रणति के पिता हैदराबाद के जाने माने बिज़नेसमैन नारने श्रीनिवास हैं. लक्ष्मी अपने दो बच्चों की देखभाल करने के साथ साथ NTR Family के फ़ैमिली बिज़नेस को संभाल रही हैं.
संगीता सोर्नलिंगम साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार विजय की पत्नी हैं. विजय और संगीता ने साल 1999 में लव मैरिज़ विजय और संगीता के 3 बच्चे हैं, बेटा जेसन विजय और बेटी दिव्या साशा. संगीता सोर्नलिंगम पेशे से मीडिया पर्सन हैं.
तमिल एक्ट्रेस ज्योतिका साउथ सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं. इस स्टार कपल ने साल 2006 में शादी की थी. इनके 2 बच्चे देव और दीया हैं. ज्योतिका केवल टॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 1998 में अक्षय खन्ना स्टारर ‘डोली सजा के रखना’ फ़िल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
मां-बाप के नक़्शे क़दम पर न चलकर दूसरे फ़ील्ड में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं ये स्टार किड्स!
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन का आता है. 15 वर्षीय वेदांत इंटरनेशनल स्विमर हैं. हाल ही में उन्होंने डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित ‘Danish Open 2022 Swimming Championship’ के दौरान गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है.
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने साल 1987 में एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से शादी की थी. साल 1996 में ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था, लेकिन ऋचा और संजय की एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला बचपन से ही अपने नाना नानी के साथ लंदन में रहती हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई भी लंदन में ही हुई है. लॉ की पढ़ाई के बाद त्रिशाला क्रिमिनल लॉयर बन चुकी हैं. इसके अलावा वो एक इंटरप्रेन्योर भी हैं.
जैकी श्रॉफ़ की बेटी और टाइगर श्रॉफ़ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ़ ने पिता और भाई के नक़्शेकदम पर न चल कर फ़िटनेस को अपना करियर बनाया. वो मुंबई स्थित ‘MMA Matrix Fitness Center’ की को-फ़ाउंडर हैं. इसके अलावा वो स्पोर्ट्स लीग कराने वाली ‘Matrix Fight Night’ की फ़ाउंडर भी हैं. उन्होंने हीरोइन बनने के बजाय फ़िटनेस एक्सपर्ट बनना बेहतर समझा.
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर की छोटी बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर को फ़िल्मी दुनिया में कोई इंटरेस्ट नहीं है. अंशुला एडवरटाइजिंग फ़ील्ड में काफ़ी नाम कमा रही हैं. बॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े ‘कपूर खानदान’ से होने के बावजूद अंशुला Google में नौकरी कर चुकी हैं. वो ऋतिक रोशन के स्पोर्ट्स ब्रांड के लिए भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा अंशुला कपूर ‘फैनकाइंड’ नाम के फंड रेज़िंग संस्था की ऑनर भी हैं.
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता इंडियन फ़ैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. मसाबा द्वारा डिज़ाइन कपड़ों को पहनकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स रैम्प वॉक कर चुके हैं. इसके अलावा बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार उनका क्लाइंट है. इसके अलावा मसाबा गुप्ता ने साल 2021 में ‘मसाबा-मसाबा’ वेब सीरीज़ के ज़रिए एक्टिंग के फ़ील्ड में भी कदम रख लिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर और भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली ख़ान की बेटी सबा अली ख़ान ने मां शर्मीला, भाई सैफ़ और बहन सोहा के नक़्शेकदम पर न चल कर ज्वेलरी डिज़ाइनिंग और टैरो रीडर को अपना पेशा बनाया.
अनिल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर एक्टिंग से कोसों दूर रहती हैं. रिया एक्टिंग तो नहीं, लेकिन फ़िल्में ज़रूर प्रोड्यूस करती हैं. वो अब तक ‘आयशा’, ‘ख़ूबसूरत’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं.इसके अलावा वो फ़ैशन डिज़ाइनिंग कंपनी ‘Rheson’ की मालकिन भी हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जानवी मेहता का फ़िल्मी दुनिया से कोई ख़ास लगाव नहीं है. वो अपने पिता की तरह बिज़नेसमैन (वुमेन) बनना चाहती हैं. जानवी को आपने आईपीएल ऑक्शन के दौरान ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के साथ देखा होगा. केकेआर टीम की मालकिन होने के नाते 22 साल की जानवी अभी से ही टीम से जुड़े सभी बड़े फ़ैसले लेने लगी हैं.
Wishing the dynamic actor who aces every role - #raoramesh garu a very Happy Birthday ❤🔥
Watch him as the powerful politician ‘Siddappa’ in #pushpa2therule