1 y - Translate

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी नेतृत्व में काशी का पुरातन गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है।
भव्य-दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जहां विश्व भारत की आध्यात्मिक चेतना से साक्षात्कार कर रहा है, वहीं गंगा नदी में क्रूज बोट संचालन, वाराणसी एयरपोर्ट के कायाकल्प, सड़क और सेतुओं के बिछे जाल एवं अन्य वृहद इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से काशी में समृद्धि और विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व के परिणामस्वरूप, काशी आज एक वैश्विक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बन गई है।

image
1 y - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में पावन गोरक्षनगरी गोरखपुर विरासत और विकास की पटरी पर तीव्रता से गतिमान है।
फर्टिलाइजर कारखाना, AIIMS, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब जैसे अनेक विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त संस्थानों ने गोरखपुर में सुविधाओं का नया सवेरा किया है।
दशकों से उपेक्षित रामगढ़ताल आज अपनी जीवंतता और सुंदरता से 'नए उत्तर प्रदेश' के 'नए गोरखपुर' को नई पहचान दे रहा है।
गोरखपुर निखर रहा है... संवर रहा है!

image
1 y - Translate

इस अवसर पर के0जी0एम0यू0 के उप कुलपति प्रो0 रविकान्त स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए

image
1 y - Translate

इस अवसर पर के0जी0एम0यू0 के उप कुलपति प्रो0 रविकान्त स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए

image
1 y - Translate

इस अवसर पर के0जी0एम0यू0 के उप कुलपति प्रो0 रविकान्त स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए

imageimage
1 y - Translate

पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार और उनकी लापरवाही के कारण वर्षों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कारखाने का पुनरुद्धार, गोरखपुर में AIIMS की स्थापना और इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता थी।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन और आप सभी के सहयोग व समर्थन से ये सभी संकल्प पूर्ण हो चुके हैं।

महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि, गोरखपुर के विकास हेतु डबल इंजन की सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।…

image
1 y - Translate

बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी आज विश्व के पर्यटन मानचित्र पर धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आभा के साथ सुशोभित हो रही है।

नई काशी के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में धर्मनगरी का पूरी तरह कायाकल्प हो चुका है।

₹963 करोड़ से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण, ₹97 करोड़ से पंचकोशी सड़क का चौड़ीकरण, करोड़ों की लागत से हुए घाटों के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण कार्य, धर्मस्थलों के जीर्णोद्धार समेत पर्यटन विकास हेतु हुए वि…

image
1 y - Translate

अभिजात देशभक्त, अमर क्रांतिकारी,'आजाद हिन्द फौज' के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

स्वाधीनता आंदोलन में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

image
1 y - Translate

महारानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में बनवाया गया जाम गेट (खरगौन - मध्यप्रदेश)

image
1 y - Translate

जैसलमेर में स्थित नाथमल मेहता की हवेली का दुर्लभ दृश्य।
इसका निर्माण जैसलमेर के महारावल बैरीशाल ने सन 1885 में करवाया था। इस नायब निर्माण को उन्होंने अपने दीवान नाथमल मेहता को उपहार स्वरूप प्रदान किया था।
#amitkumargautam #भारतीयइतिहास

image