image

image
1 y - Tradurre

जब लोग कहते हैं
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नहीं किया,
वह नहीं किया,
तो वे यह भूल जाते हैं
कि जब समय आया
तब उन्होंने अपने सामर्थ्य अनुसार स्वयं क्या किया?

तब किसी बात पर रुष्ट होकर या तो वोट देने नहीं निकले, या राहुल-अखिलेश-लालू, ममता को वोट दे दिया।

नरेंद्र मोदी अकेले कुछ नहीं कर सकते।
हम सब को भी आगे बढ़ना होगा ,
इस दूषित, कुलषित, आतंकी, दोशतोड़क
शक्तियों का विरोध करना होगा।

नरेंद्र मोदी का कार्य है
हमें सशक्त बनाना,
हमारे उत्साह को बनाए रखना,
हमारे सामर्थ्य को बल देना है।

क्योंकि मैं नरेंद्र मोदी हूं.
आप नरेंद्र मोदी हैं,
हम सब नरेंद्र मोदी हैं।

अपने सामर्थ्य एवं वोट को समझिए,
पहचानिए।

अपने आप पर भरोसा बनाए रखिए।

image

image

image

image

image

image

image

image