1 y - Translate

भारत की बेटी भीम अवार्डी मनु भाकर ओलंपिक में 3 गोल्ड के लिए लगाएंगी निशाना 🇮🇳 🌾
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चल रहे शूटिंग ट्रायल में अपने सभी मुकाबले जीत कर भारत की स्टार शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर ने 3 केटेगरी में जगह बनाई है ।
ओलंपिक में मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व 25 मीटर पिस्टल में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी एवं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में वह सरबजोत सिंह के साथ गोल्ड के लिए निशाना लगाएंगी।
पेरिस ओलंपिक के लिए चैंपियन Manu Bhaker को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं

image

image
1 y - Translate

किसी भी नर जीव को मादा बनाना अब बेहद आसान हो गया है. वैज्ञानिकों ने क्रोमोसोम्स के साथ ऐसा प्रयोग किया, जिससे एक नर चूहा मादा बन गया. स्तनधारियों के क्रोमोसोम्स में यह ताकत होती है कि वह किसी भी जीव का लिंग निर्धारण कर सकते हैं. क्रोमोसोम्स ही यह तय करते हैं कि किसी भी जीव का बच्चा नर होगा या मादा. एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि Y Chromosomes के कुछ छोटे कणों को हटा देने से नर जीव मादा बन जाता है. इन छोटे कणों को माइक्रोआरएनए (mircoRNAs) कहते हैं. यह स्टडी हाल ही में नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित हुई है. इसमें बताया गया है कि कैसे कुछ खास मजीन्सको माइक्रोआरएनए से हटाते ही नर चूहा मादा में बदल गया.

image

वाडीलाल आइसक्रीम गोमांस की फ्लेवर का यूज़ करता है और इसी कारण इसमें हलाल सर्टिफिकेट लिया है तो आज से कोई हिंदू वाडीलाल का आइसक्रीम न खाए ।

image

पाक के नौकोट में एक हिंदू लड़की करिश्मा भील पुत्री रमेश भील ने इस्लाम अपना लिया है।

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि उसके चेहरे पर कितना खौफ है, जेहादियों ने लड़की को जबरन अगवा कर लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ताकि दोषियों का अपराध छिप सके.

करिश्मा भील के परिवार वाले कह रहे हैं कि वह 16 साल की नाबालिग लड़की है और उसे बंदूक की नोक पर अपहरण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है।

1 y - Translate

#चारधाम_यात्रा की महत्वपूर्ण तैयारी के वक्त माननीया मुख्य सचिव, जब व्यवस्थाएं गड़बड़ाई तो माननीय #मुख्यमंत्री जी और जब एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी द्वारा कुछ सवाल खड़े किये गये तो तब केन्द्रीय गृह मंत्री ने चारधाम यात्रा का संचालन अपने हाथ में ले लिया। हमारे राज्य की जो पूरी व्यवस्था है उसके लिए यह चिंताजनक है। मैं, माननीय मुख्यमंत्री जी से इस स्थिति में भी कहना चाहूंगा। यात्रा के इतने दिनों के अनुभव के बाद यदि कुछ कठोर और अप्रिय निर्णय लेने भी पड़ रहे हैं तो उनको लीजिये, मगर यह संदेश नहीं जाना चाहिए था कि राज्य चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने में असफल हो रहा है। यह कोई आकस्मिक प्राकृतिक आपदा की स्थिति नहीं है कि केंद्र की मदद ली जाए! यह हर वर्ष संचालित होने वाली यात्रा है। मदद हम केंद्र से ले सकते हैं लेकिन व्यवस्था का संचालन तो राज्य के ही हाथ में रहना चाहिए, खैर मैंने अपनी समझ आगे बढ़ा दी है‌।
#uttarakhand
Pushkar Singh Dhami Indian National Congress Uttarakhand

image
1 y - Translate

🚀 Ready to level up your online business? Here are some crucial DO's and DON'Ts to keep in mind! From crafting high-quality video ads to implementing effective sales funnels, let's take your business to new heights! 💼💡
#onlinebusiness #businesstips #digitalmarketing #salesfunnel #entrepreneurship

image
1 y - Translate

प्रेम है.... नमक की तरह हैं ज़िन्दगी में घुलकर
जीने का स्वाद बढा़ देता है।
प्रेम है....
इत्र की तरह
थोड़ा सा बिखर जाए
तो जीवन में खुशबू फैला देता है.....
प्रेम है....
वो पहली बारिश की तरह है

image
1 y - Translate

तकदीर ने यह कहकर
बङी तसल्ली दी है मुझे कि..
.
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे,
जिन्हें मैंने दूर किया है..

सुप्रभात दोस्तों

image
1 y - Translate

शिमला की वादियों में कुछ पल दोस्तों के साथ

image