إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
हरियाणा के नूंह,मेवात जिले में बस के अंदर अचानक लगी आग जिसमें मथुरा और वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे 8 श्रद्धालु जलकर मर गए।
सुदर्शन न्यूज कर रहा हादसे की जांच की मांग
'हादसा या साजिश इसकी जांच होनी चाहिए'
#haryana #nuh #roadaccident #breakingnews
यूपी के रायबरेली के उडवा गांव को 2014 में सांसद सोनिया गाँधी ने गोद लिया था, जिसके बाद वे कभी यहां नहीं आईं।
राहुल बाबा द्वारा फिर से शुरू किए गए विकास के "खटा खट" मॉडल का सबसे अच्छा उदाहरण है ये 😳
जब चुनाव आता है, वोट के के रायबरेली भाग कर आ जाएँगे ये गांधी परिवार चुनाव जीतते ही अगले पाँच वर्षों के लिए ऐसे ग़ायब हो जाएँगे जैसे गधे के सर सींग 😳
यह कितनी भयावह तस्वीर थी जब ईरान के राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के आरोप में एक शख्स को मौत की सजा दिया था
उस शख्स को जब क्रेन से फांसी पर लटकाया जा रहा था तब उसकी 5 साल की बेटी कैसे अपने पिता को देख रही थी
और अपनी बेटी को उदास देख उसका पिता अंतिम फलों में भी अपनी बेटी को हंस कर खुश करने की कोशिश कर रहा था
सोचिए पिता को मालूम था कि वह मरने जा रहा है फिर भी वह अपनी बेटी को हंस कर खिलखिला कर उसके चेहरे की उदासी खत्म करना चाहता था
आज दरिंदा मर गया हर दरिंदे का यही अंजाम होता है