image
1 y - Translate

एक बार की बात है.. जंगल के राजा शेर को बड़ी जोर की भूख लगी तो उसने लोमड़ी को आदेश दिया... मुझे कुछ खाने को लाओ वरना मैं तुझे खा जाऊंगा..।
घबराई लोमड़ी शिकार ढूंढने निकल पड़ी और उसे कुछ दूर पर एक तंदुरुस्त गधा मिल गया.. ।
उसने गधे से कहा....शेर तुमको जंगल का राजा बनाना चाहता है , मेरे साथ तुरंत चलो ।
राजा बनने के लालच में गधा फौरन लोमड़ी के साथ चल पड़ा ।
लेकिन शेर ने जैसे ही गधे को देखा तो उस पर टूट पड़ा, गधा जान बचाकर भागा पर शेर के हमले से उसके कान कट गए ।
शेर के कहने पर लोमड़ी फिर गधे को मानने पहुंची तो गधे ने गुस्से में कहा... तुमने मेरे साथ धोखेबाजी की , शेर तो मुझे मारने को उतावला था और उसने मेरे कान काट दिए पर तुम कह रही थी कि वो मुझे राजा बनाएगा!
लोमड़ी ने गधे से कहा... तुम समझदार होकर बेवकूफों की तरह बातें मत करो, शेर ने तुम्हारे कान इसलिए हटाएं हैं ताकि तुम्हारे सिर पर मुकुट अच्छे से फिट हो सके. अब चलो तुरंत ताज पहनने के लिए , मुहूर्त निकला जा रहा है ।
गधे ने सोचा... यार ये बात तो लोमड़ी बिलकुल सही कह रही है, वाकई बड़े कानों की वजह से मुकुट फिट नहीं होता.
इसतरह वो लोमड़ी की बातों में आकर फिर शेर के पास चल पड़ा.
शेर ने फिर गधे को देखते ही हमला किया, गधा फिर भागा पर इस बार शेर के हमले से उसकी पूंछ कट गई।
शेर के भय से लोमड़ी फिर गधे को लेने पहुंची ।
गधे ने तमतमाते हुए कहा... तुम सफेद झूठ बोल रही हो मुझे मरवाने का प्लान कर रही हो और कहती हो शेर मुझे राजा बनाना चाहता है. शेर ने इस बार मेरी पूंछ काट डाली, अगर मैं नहीं भागता तो इस बार मर जाता ।
लोमड़ी ने गधे से कहा... फिर वही मूर्खों जैसी बात कर रहे हो. शेर ने तुम्हारी पूंछ इसलिए हटाई ताकि तुम सिंहासन पर अच्छे से बैठ सको ।
लोमड़ी के काफ़ी मान मनौव्वल के बाद गधा दोबारा शेर के पास जाने के लिए मान गया ।
इस बार शेर तैयार था ।उसने गधे को भागने का मौका ही नहीं दिया औऱ उसे मारने के बाद लोमड़ी से कहा.. मेरी प्यारी लोमड़ी. अब जाओ इसको अच्छी तरह साफ करके इसका ब्रेन, लीवर, लंग्स, हार्ट लेकर आओ... मैं चैन से खाऊंगा.
लोमड़ी ने गधे की चमड़ी निकाली और उसका दिमाग ख़ुद खा लिया. बाकी लीवर, हार्ट, लंग्स लेकर शेर के पास पहुंची तो शेर ने गुस्से से पूछा....अबे, इसका दिमाग कहां है रे ??
लोमड़ी ने कहा...महाराज , उसके शरीर में दिमाग था ही नहीं. जरा सोचो अगर दिमाग होता तो कान और पूंछ कटने के बाद भी क्या वो बार बार मरने के लिए आपके पास आता ?
शेर ने कहा ... तुम एकदम सही कहती हो ।
सबक.....इतना सीधा और भोला भी नहीं होना चाहिए कि कोई आसानी से मूर्ख बना सके....दिमाग मिला है इसका इस्तेमाल करें......किसी के बहकावे में हरगिज़ न आए....सावधान रहें, सतर्क रहें, हमेशा हँसते रहें...खिलखिलाते रहें........!!

image

image
1 y - Translate

चार जून के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे!

image
1 y - Translate

चार जून के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे!

image
1 y - Translate

RCB ready for the next 👀

image
1 y - Translate

.#लोकसभा_चुनाव_2024 के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है, पांचवे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग कर वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
#vote2024 #votenow
#votingday

image

image
1 y - Translate

आपके हिसाब से संगरूर लोकसभा सीट कौन सा उम्मीदवार जीतेगा?

image
1 y - Translate

OVERSEAS PEHLI WAAR LAG RAHI APNI FILM
🍿 THEATRE LISTING❤️17 May

image