चारधाम यात्रा, पेंटिंग, इंस्टा से शुरु हुआ धोखा... इमरान लक्ज़री बस का ड्राइवर द्वारा कई लड़कियों को फसाया।

एक लड़की (छाया नाम बदला हुआ) चारधाम के लिए मित्रो के साथ निकली थी। दो लक्ज़री बस थी। एक ड्राइवर ने दूसरे ड्राइवर से छाया की पहचान करवाई, सब के साथ ड्राइवर इमरान घुलमिल गया था। छाया खूबसूरत सुन्दर पैटिंग करती थी। इंस्टा मे उसकी पैटिंग छाया ने इमरान को दिखाई। छाया सूरत मे एक नामी कॉलेज मे फाइनेंस की पढ़ाई कर रही है। वो विवाहित है, उसका पति बहुत अच्छा है।

जब चार धाम की यात्रा कर के लड़की नवसारी अपने पति के पास आ गई, तब इमरान ने छाया को इंस्टा से मोबाइल नंबर माँगा ये कह कर मेरे बेटे को आपसे पेंटिंग सिखानी है। मैं बहुत परेशान रहता हु, आप कितनी खुश रहती है, इसका राज़ क्या है...

छाया मासूम कुछ भी ना समझ सकी... वो उस जल्लाद को मैडिटेशन सिखाने लगी।

धीरे धीरे छाया को काबू कर लिया। वो किस्से दिन भर बात करती है उसको कॉल रिकॉर्डिंग भेजना, पति से क्या बात की... पूरा कंट्रोल किया लाइफ को। यहा तक की वो इमरान को पूछे बिना बाथरूम भी नहीं जा सकती थी।

तुम वडोदरा नहीं आयी तो मे ख़ुदकुशी कर लूंगा ओर तुम्हारे पति का नाम लूंगा... स्टेटमेंट चेंज करता तुम्हारे पति को...

वडोदरा बुलाया ओर उसके साथ बलात्कार किया...

छाया को कहा तुझ जैसी 50 को मैने फसाया है, तू क्या चीज है...

वो बेबस थी... इसबार छाया ने आत्महत्या करने की कोशिश की... उसने खुद पर ही बहुत अत्याचार किया... यह केस एडवोकेट धर्मेंद्र फोफानी साहेब के पास आया। छाया रोती रही, साहेब को भी बहन पर तरस आया, कलाईओ पर चाकू के निशान है... छाया से मिले ओर वकील साहेब ने उसको हिम्मत दी। छाया अब कमज़ोर नहीं थी उसने सोचा वैसे भी मे मरने वाली थी अब लड़के इमरान को सबक सिखाऊ।

छाया के पति ने भी साथ दिया। एडवोकेट धर्मेंद्र साहेब ने उनके यहा मेहसाणा के एक पुलिस स्टेशन पुलिस इंस्पेक्टर देसाई साहेब से बात की, साहेब ने गुनाह दाखिल किया, इमरान को पकड़ने वडोदरा टीम पहुंची क्योंकि इमरान वडोदरा का रहने वाला है।

इमरान का लोक्शन ना मिले वो सारी सावधानी रख रहा था पर पुलिस की नजरों से कहा बच सकता था...

मैं सूरत से 12 बजे लौट रही थी वडोदरा, एडवोकेट धर्मेंद्र साहेब ने मुझे पूरी कहानी बताई। साहेब पुलिस स्टेशन मे ही रहे बहन का साथ देने। सर ने मुझे लोकेशन दिया की इमरान आपकी तरफ शायद आ रहा है... मैं भी खुद 2 बजे तक हाईवे पर रुक गई इमरान जिस गाडी मे था उसकी डिटेल्स मुझे वकील साहेब ने दे दी थी... मेरी लोकेशन से कुछ ही दुरी पर इमरान का लोक्शन था, मैने भी सूरत तक गौरक्षकों को अलर्ट किया हुआ था... इमरान को शक हुआ कि वो घिर चूका है... वो एक होटल मे रुक गया, देसाई साहेब के स्टाफ ने इमरान को पकड़ लिया।

इमरान के मोबाइल ओर पॉकेट से काफी लड़कियों का पता चला जो विवाहित महिलाओ को फसाया था... उसमे से एक को फोन किया PI साहेब ने, लड़की ने कहा मेरे घवालों को पता चला मेरी ज़िन्दगी बर्बाद हो जाएगी... एक हिन्दू महिला के पति तोह खुद वकील है...

वकील धर्मेंद्र फोफानी साहेब ने छाया को बहन माना है... PI देसाई साहेब ने भी एक सनातनी होने का धर्म निभाया।

इमरान अभी जेल मे है।

इमरान अकेले की बात नहीं, लड़किया अब सोशल मीडिया की वजह से फस रही है। एक हिन्दू लड़की को हिन्दू ने ही फसाया जहा उसको घूमने ले गया वहा 4 मित्रो ने उसका बलात्कार किया यह केस भी धर्मेंद्र साहेब के पास ही है।
वकील धर्मेंद्र फोफानी साहेब एक अनमोल रत्न है... वे जीव दया के लिए दिन रात केस लड़ते है. 🙏🏿

पुलिस इंस्पेक्टर देसाई साहेब को नमन 🙏🏿

image

363 स्क्वेयर मीटर के पार्क में 253 स्क्वेयर मीटर की मस्जिद बना दी गई और 110 स्क्वेयर मीटर पर घर बना लिया गया।

31-07-2017 को पार्क का माली, सुल्तानपुरी SHO को शिकायत पत्र लिखता है, कि साहब अवैध निर्माण हो रहा है इसको रोकिए।

लेकिन आप चौंक जाएंगे कोई कार्रवाई नही की गई।

आखिर कोई भी सरकार ये कैसे होने दे रही है? पुलिस कोई कार्रवाई क्यों नही करती है।

1 y - Translate

"आतंक हो या नक्सलवाद मैं इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है" - मोदी जी

image

फर्जी वीडियो मामले में मनीष कश्यप बरी 🔥

जिन कांग्रेसी चमचे गुलामों और RJD के भैंसों ने मनीष कश्यप पर आरोप लगाया था, आज सब किधर है? कौन से बिल में छुप गए?

मनीष कश्यप के खिलाफ सबूत ही नही पेश किया जा सका, जब मामला ही फर्जी था तो सबुत कहां से मिलता, तेजस्वी यादव जाति और गोत्र देखकर मनीष कश्यप को फंसाए थे लेकिन भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं, इसलिए कहा गया है
सच्चे का बोल वाला और झूठे का मुंह काला

image

साध्वी को दिखाए पोर्न, कर्नल को किया नंगा, मेजर को दी बेटी से रेप की धमकी… क्या हिंदू होना गुनाह?

image

हम हिंदुओं के धाम पूजा अर्चना के लिए है ध्यान धारणा के लिए है । वहाँ जाकर यूट्यूब और इंस्टा के ढोल ताशों के साथ रील ना बनायें । बाबा महादेव दयालु हैं पर उन्हें छेड़ने का भयावह नतीजे हो सकते है । रील बनाने वाले कृपा करके हम सबके केदारनाथ जी को बख्श दो

image
1 y - Translate

सिंगर हाकम बख्तारीवाला ने संगरूर से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया
चलती फिरती पगड़ी बांध कर पत्र लिखे

image
1 y - Translate

सिंगर हाकम बख्तारीवाला ने संगरूर से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया
चलती फिरती पगड़ी बांध कर पत्र लिखे

image
1 y - Translate

सिंगर हाकम बख्तारीवाला ने संगरूर से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया
चलती फिरती पगड़ी बांध कर पत्र लिखे

imageimage