Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा क्रिप्टो क्रिश्चियन है ...
क्रिप्टो क्रिश्चियन यानी अपनी पहचान छुपाकर अपने ईसाई धर्म के एजेंडे को आगे बढाते रहना और ईसाई मिशनरियों को मजबूत करना
ईसाई धर्म मे विवाह और सगाई में लड़की सफेद वस्त्र पहनती है ...हिन्दू धर्म मे हर मांगलिक समारोह में लड़की लाल रंग के वस्त्र पहनती है ...हिन्दू धर्म मे लाल रंग फर्टिलिटी और समृद्धि का प्रतिक है
ईसाई धर्म में सफेद रंग फर्टिलिटी का प्रतीक है
ईसाई धर्म के बाइबल 10:8 के अनुसार सगाई और विवाह समारोह सम्मन होते ही वर वधु का एक दूसरे को होंठ से होंठ कीस करना जरूरी है तभी विवाह या सगाई पूर्ण मानी जायेगी
राघव चड्ढा की तरह हजारों क्रिप्टो क्रिश्चियन भारत की राजनीति में है जैसे मनीष तिवारी, शोभा थामस ओझा डेनियल राजा जानी डी राजा, एनडीटीवी के पूर्व मालिक प्रणव जेम्स रॉय, कपिल सिब्बल पी चिदंबरम अंबिका सोनी यह सब क्रिप्टो क्रिस्चियन है
पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में क्रिप्टो क्रिस्चियन है उनके नाम मुस्लिम नाम जैसे ही होते हैं लेकिन वह वहां भी अपनी क्रिप्टो क्रिस्चियन गतिविधियों में लिप्त रहते हैं
कुछ लड़के अलग थलग रहना पसंद करते हैं,
ऐसा नहीं है कि उन्हें लोगो से मेल जोल पसंद नही,
बल्कि वो दूर रहना चाहते हैं इन दिखावों से,
ये जोर जोर से ठहाके लगाकर हंसना,
जोर जोर से बाते करना,
उन्हें नही अच्छा लगता ये सब,
वो ढूंढते है कोई ऐसा जो बैठकर बातें करे,
कुछ अपनी कहे कुछ उनकी सुने,
उनसे कहे कि वो साथ है हमेशा😌,
सही को सही और गलत को गलत भी कहे,
इस भीड़ भाड़ से हटकर जो ढूंढे बस आपको,
क्योंकि वो लड़के नही कह पाते ,
अपने दिल की सारी बातें हर किसी से,
वो नही चाहते कि कोई उनका मजाक बनाए,
और मन उदास होने पर रोना भी चाहे तो,
रो सके उस शख्स के साथ,
उन्हें सहानुभूति नहीं चाहिए ,
उन्हें बस जरूरत होती है,
उस अपनत्व की जहां उन्हें ,
कोई हिचकिचाहट महसूस न हो,
अपनी सफलता अपनी हार,
हर बात का सामना करने के लिए,
उन्हें वो साथ चाहिए होता है ,
जो उन्हें राय न देकर ये कहे कि,
कोई बात नही कोशिश करते रहो,
वो थक जाते है ताने सुनकर,
दुनिया के, घरवालों के,
उस वक्त उन्हें अपने कांधे पर ,
बस किसी का एक हाथ काफी है,
जो थपकी देकर कहे ,
यार कोई बात नही बोलने दे,
अपना मन मत खराब कर ..!🤗
खैर..
देवनेगी ......✍️
सुप्रभात दोस्तों
बाबा विश्वनाथ जी की नगरी काशी, धर्म और मोक्ष की नगरी काशी, विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी से तीसरी बार नामांकन करने पर, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रचण्ड विजय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और सभी काशीवासियों को बधाई...
हम सभी काशीवासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध हैं।
हर हर महादेव!
#abkibar400par
#phirekbarmodisarkar #abkibar10lakhpar
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh
#hamaarkashihamaarmodi
बाबा विश्वनाथ जी की नगरी काशी, धर्म और मोक्ष की नगरी काशी, विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी से तीसरी बार नामांकन करने पर, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रचण्ड विजय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और सभी काशीवासियों को बधाई...
हम सभी काशीवासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध हैं।
हर हर महादेव!
#abkibar400par
#phirekbarmodisarkar #abkibar10lakhpar
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh
#hamaarkashihamaarmodi
बाबा विश्वनाथ जी की नगरी काशी, धर्म और मोक्ष की नगरी काशी, विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी से तीसरी बार नामांकन करने पर, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रचण्ड विजय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और सभी काशीवासियों को बधाई...
हम सभी काशीवासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध हैं।
हर हर महादेव!
#abkibar400par
#phirekbarmodisarkar #abkibar10lakhpar
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh
#hamaarkashihamaarmodi