Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी का संबोधन सिर्फ़ अभिभाषण नहीं, बल्कि भारत के आने वाले दशक का विज़न डॉक्यूमेंट है। बीते 11 वर्षों में मिली ऐतिहासिक सफलताओं से लेकर आने वाले कल की चुनौतियों और अवसरों तक, हर बात में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना झलकती है।
चाहे आतंकवाद के खात्मे के लिए निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो, इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुदर्शन चक्र’, या घुसपैठ मुक्त भारत के लिए ‘हाई-पॉवर्ड डेमोग्राफी मिशन’, हर योजना भारत को और मज़बूत बनाने की दिशा में है।
कृषि से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, ऊर्जा, स्पेस और जेट इंजन तक, आत्मनिर्भर भारत का आह्वान और ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ जैसी घोषणाएँ नए अवसरों के द्वार खोलेंगी।
दीपावली पर GST में राहत जैसे फैसले नागरिकों के जीवन को आसान और छोटे व्यवसायों को नई गति देंगे।
Congratulations to Thiru Rajinikanth Ji on completing 50 glorious years in the world of cinema. His journey has been iconic, with his diverse roles having left a lasting impact on the minds of people across generations. Wishing him continued success and good health in the times to come.
चेन्नई में ग्रेटर चेन्नई नगर निगम के सैकड़ों सफ़ाई कर्मचारियों को आधी रात को पुलिस द्वारा जबरन हटाकर हिरासत में लेना लोकतंत्र और मज़दूर अधिकारों पर सीधा हमला है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों के निजीकरण के ख़िलाफ़ 13 दिनों से चल रहे उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बलपूर्वक ख़त्म करना यह साबित करता है कि सरकार कॉरपोरेट के पक्ष में और मज़दूरों के हक़ के ख़िलाफ़ खड़ी है।
पुलिस कार्रवाई में घायल और बेहोश हुई महिला कर्मचारियों की स्थिति चिंताजनक है।