Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
भारतीय हॉकी और हॉकी प्रेमी हरिद्वार के बहुत आभारी हैं, वंदना कटारिया के बाद अब हरिद्वार ने मनीषा चौहान के रूप में एक और खिलाड़ी भारतीय हॉकी को प्रदान किया है। मैं, मनीषा चौहान को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, उनके माता-पिता और उनके कोच को ढेर सारा धन्यवाद और बधाईयां देता हूं। मनीषा शाबाश, आप भी वंदना की तरीके से भारतीय हॉकी को नई बुलंदियां दोगी।
कल मैंने आसन विद्युत व जल संकट और बिजली एवं पानी बचाने के उपाय को अपनाने कि सलाह अपने भाई बहनों तक पहुंचाने का प्रयास किया, भाजपा की ट्रोल ब्रिगेड को मेरा सुझाव या मेरा अनुरोध पच नहीं पाया। मैं उनको स्मरण करा दूं की मेरे कार्यकाल में 24 घंटा बिजली मिलती थी और देश में सबसे सस्ती बिजली मिलती थी। आज राज्य के लोगों को लगभग पौने दो गुना दाम बिजली के अदा करने पड़ रहे हैं. जल संकट हमने कहीं उत्पन्न ही नहीं होने दिया, रहा सवाल बिजली बचाओ, पानी बचाओ के मेरे अनुरोध का मैं उस पर अभी भी कायम हूं सरकार किसी की हो मगर बिजली बचाने और पानी बचाने की आदत हमको डालनी पड़ेगी और मानवता के लिए डालनी पड़ेगी।
Bjp Uttrakhand