image
1 y - Vertalen

दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में ओबीसी समाज द्वारा डी ब्लॉक, संगम विहार में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने इस देश को विश्वसनीय रेल सेवाएं, तीव्र गति वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम, विश्व स्तरीय हाईवेज, उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और हायर एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने का लिया संकल्प। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुनील यादव जी, दिल्ली ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी, पूर्व विधायक श्री एससीएल गुप्ता जी, महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती मीरा पहाड़िया जी, जिला अध्यक्ष श्री रामकेश सिद्धू जी, डॉ. पुष्पेंद्र राठोर जी, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश यादव जी और श्री राजेश पाल जी, श्री राजेश गुप्ता जी, श्री कालू भाटी जी, श्री प्रमोद राठौड़ जी, मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव जी, श्री हेमवीर भाटी जी, श्री प्रवीण गुप्ता जी, श्री विक्रम गुर्जर जी और श्री अरविंद बिधूड़ी जी भी रहे उपस्थित।
#ramvirsinghbidhuri #abkibaar400paar #modikiguarantee #phirekbaarmodisarkar #southdelhiloksabha

image
1 y - Vertalen

दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में ओबीसी समाज द्वारा डी ब्लॉक, संगम विहार में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने इस देश को विश्वसनीय रेल सेवाएं, तीव्र गति वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम, विश्व स्तरीय हाईवेज, उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और हायर एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने का लिया संकल्प। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुनील यादव जी, दिल्ली ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी, पूर्व विधायक श्री एससीएल गुप्ता जी, महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती मीरा पहाड़िया जी, जिला अध्यक्ष श्री रामकेश सिद्धू जी, डॉ. पुष्पेंद्र राठोर जी, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश यादव जी और श्री राजेश पाल जी, श्री राजेश गुप्ता जी, श्री कालू भाटी जी, श्री प्रमोद राठौड़ जी, मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव जी, श्री हेमवीर भाटी जी, श्री प्रवीण गुप्ता जी, श्री विक्रम गुर्जर जी और श्री अरविंद बिधूड़ी जी भी रहे उपस्थित।
#ramvirsinghbidhuri #abkibaar400paar #modikiguarantee #phirekbaarmodisarkar #southdelhiloksabha

image
1 y - Vertalen

दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में ओबीसी समाज द्वारा डी ब्लॉक, संगम विहार में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने इस देश को विश्वसनीय रेल सेवाएं, तीव्र गति वाला ट्रांसपोर्ट सिस्टम, विश्व स्तरीय हाईवेज, उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और हायर एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर उन्हें विजयी बनाने का लिया संकल्प। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुनील यादव जी, दिल्ली ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी, पूर्व विधायक श्री एससीएल गुप्ता जी, महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती मीरा पहाड़िया जी, जिला अध्यक्ष श्री रामकेश सिद्धू जी, डॉ. पुष्पेंद्र राठोर जी, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश यादव जी और श्री राजेश पाल जी, श्री राजेश गुप्ता जी, श्री कालू भाटी जी, श्री प्रमोद राठौड़ जी, मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यादव जी, श्री हेमवीर भाटी जी, श्री प्रवीण गुप्ता जी, श्री विक्रम गुर्जर जी और श्री अरविंद बिधूड़ी जी भी रहे उपस्थित।
#ramvirsinghbidhuri #abkibaar400paar #modikiguarantee #phirekbaarmodisarkar #southdelhiloksabha

imageimage
1 y - Vertalen

कंट्री क्लब सैनिक फार्म्स में आयोजित 'प्रबुद्ध नागरिक मिलन कार्यक्रम' में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने पूरे विश्व में देश के सम्मान को शिखर तक पहुंचाने और फिर से भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति अपना अपार समर्थन व्यक्त किया और भाजपा प्रत्याशी को दिया अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख थे पूर्व विधायक श्री ब्रह्म सिंह तंवर जी एवं श्री सत प्रकाश राणा जी, इलेक्शन इंचार्ज श्री आजाद सिंह जी, सरदार हरदीप सिंह भल्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्री के. एस. दुग्गल जी, पूर्व निगम पार्षद श्रीमती माया बिष्ट जी, गुम्बट वाले संत महाराज श्री रामचंद्र जी, कार्यक्रम संयोजक श्री रविंद्र मलिक जी, श्री प्रीत बल्हारा जी, श्री सतबीर जी, श्री महावीर प्रधान जी, श्री विनोद जी, श्री अशोक श्रीवास्तव जी, श्री जसविंदर धनखड़ जी, श्री सोनू डागर जी, श्री अरुण झा जी, श्री नरेंद्र शर्मा जी एडवोकेट, श्री विजय मलिक जी, श्री यादराम शर्मा जी, इग्नू के अनेक प्रोफेसर्स एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति।

image
1 y - Vertalen

कंट्री क्लब सैनिक फार्म्स में आयोजित 'प्रबुद्ध नागरिक मिलन कार्यक्रम' में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने पूरे विश्व में देश के सम्मान को शिखर तक पहुंचाने और फिर से भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति अपना अपार समर्थन व्यक्त किया और भाजपा प्रत्याशी को दिया अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख थे पूर्व विधायक श्री ब्रह्म सिंह तंवर जी एवं श्री सत प्रकाश राणा जी, इलेक्शन इंचार्ज श्री आजाद सिंह जी, सरदार हरदीप सिंह भल्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्री के. एस. दुग्गल जी, पूर्व निगम पार्षद श्रीमती माया बिष्ट जी, गुम्बट वाले संत महाराज श्री रामचंद्र जी, कार्यक्रम संयोजक श्री रविंद्र मलिक जी, श्री प्रीत बल्हारा जी, श्री सतबीर जी, श्री महावीर प्रधान जी, श्री विनोद जी, श्री अशोक श्रीवास्तव जी, श्री जसविंदर धनखड़ जी, श्री सोनू डागर जी, श्री अरुण झा जी, श्री नरेंद्र शर्मा जी एडवोकेट, श्री विजय मलिक जी, श्री यादराम शर्मा जी, इग्नू के अनेक प्रोफेसर्स एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति।

image
1 y - Vertalen

कंट्री क्लब सैनिक फार्म्स में आयोजित 'प्रबुद्ध नागरिक मिलन कार्यक्रम' में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने पूरे विश्व में देश के सम्मान को शिखर तक पहुंचाने और फिर से भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति अपना अपार समर्थन व्यक्त किया और भाजपा प्रत्याशी को दिया अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख थे पूर्व विधायक श्री ब्रह्म सिंह तंवर जी एवं श्री सत प्रकाश राणा जी, इलेक्शन इंचार्ज श्री आजाद सिंह जी, सरदार हरदीप सिंह भल्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्री के. एस. दुग्गल जी, पूर्व निगम पार्षद श्रीमती माया बिष्ट जी, गुम्बट वाले संत महाराज श्री रामचंद्र जी, कार्यक्रम संयोजक श्री रविंद्र मलिक जी, श्री प्रीत बल्हारा जी, श्री सतबीर जी, श्री महावीर प्रधान जी, श्री विनोद जी, श्री अशोक श्रीवास्तव जी, श्री जसविंदर धनखड़ जी, श्री सोनू डागर जी, श्री अरुण झा जी, श्री नरेंद्र शर्मा जी एडवोकेट, श्री विजय मलिक जी, श्री यादराम शर्मा जी, इग्नू के अनेक प्रोफेसर्स एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति।

imageimage

2005 मे मनमोहनसिंह doctorate की डिग्री लेने oxford यूनिवर्सिटी गए ! वह समारोह पूरी दुनिया मे live चल रहा था, वहाँ उन्होने बहुत ही तकलीफ देने वाला भाषण दिया,जो शायद किसी भी स्वाभिमानी भारतीय को नीचा दिखाने केलिए ही था !

उन्होंने भाषण का आरम्भ ही ऐसे किया!
*lहम #अंग्रेजों के बहुत ही आभारी है,जो उन्होंने भारत मे आकर अपनी सरकार बनाई !😢
* हम अंग्रेज़ों के बहुत आभारी है , जो उन्होंने आकर भारत में #शिक्षाव्यवस्था दी !😢
* हम अंग्रेज़ों के बहुत आभारी है जो उन्होने यहाँ आकर #न्यायव्यवस्था स्थापित की !😢
* हम अंग्रेज़ों के बहुत आभारी है जो उन्होंने भारतीय लोगों को #विज्ञान सिखाया !😢
* हम अंग्रेजों के बहुत आभारी है जो उन्होंने हमें विज्ञान और तकनीकी समझाया !😢
* हम अंग्रेज़ों के बहुत आभारी है , जो उन्होंने #अंग्रेजीभाषा हमको सिखाई !
और ऐसा ही वो 40 मिनट तक बोलते रहे !😢😢

* अगले दिन क्या हुआ #लंदन के सभी #अखबारों में तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री #मनमोहन सिंह का ये वक्तव्य छापा !
और इस वक्तव्य के साथ सभी समाचार पत्रों में #संपादकीय टिप्पणी भी छपी, और ज़्यादातर संपादकीय टिप्पणियों में ये छपा की हमारे देश #इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री #विंस्टलचर्चिल " ने 1945 में कह दिया था , कि ये देश (भारत) आजाद होने लायक देश नहीं है !😢

* भारत के #प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह , लंदन मे व्याख्यान देकर ये सिद्ध कर दिया था कि भारत आजादी के इतने साल बाद भी अभी मानसिक रूप से गुलाम है ! 😢😢😢😢
जिस देश का प्रधानमंत्री अभी भी अंग्रेज़ो के गुणगान करता हो , उस देश की जनता की #मानसिकगुलामी की स्थिति क्या होगी ?
उसका अंदाजा हम लगा सकते हैं !
** ऐसे काग्रेंसी , ग़ुलामी मानसिकता से ग्रसित, प्रधानमंत्री को भारत ने दस वर्षों तक सहन किया है !!!!

image

image

image