Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
👣राम चरित जे सुनत अघाहीं। रस बिसेष जाना तिन्ह नाहीं॥
जीवनमुक्त महामुनि जेऊ। हरि गुन सुनहिं निरंतर तेउ।। 👣
श्री राम जी के चरित्र सुनते-सुनते जो तृप्त हो जाते हैं (बस कर देते हैं), उन्होंने तो उसका विशेष रस जाना ही नहीं। जो जीवन्मुक्त महामुनि हैं, वे भी भगवान के गुण निरंतर सुनते रहते हैं॥
🍂जय सियाराम, जय-जय सियाराम🍂
विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो मैं अपनी सूची में पहला नाम #बाबू_वीर_कुंवर_सिंह रखूंगा
जिस 80 वर्ष की वृद्धावस्था में लोग खाट पकड़ लेते हैं लोगों के लिए चलना फिरना दूभर होता है उस अवस्था में बाबू साहब रणभूमि में थे और रणभूमि में सिर्फ थे नहीं बल्कि आधुनिक हथियारों से लैस तत्कालीन दुनिया सबसे सशक्त ब्रिटिश सेना को बताया था कि भीष्म पितामह कोई कल्पना नहीं..!!
बाबू साहब 1857 के एकमात्र योद्धा थे जिन्हें ब्रिटिश साम्राज्य एक भी युद्ध में पराजित नहीं कर पाया उस 80 वर्ष के
राजपूत से लगातार सात युद्धों में मात खानी पड़ी..!!
जय हो बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 🙏