1 y - Tradurre

गुजरात से पूर्व विधायक व नैशनल ग्रिड कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक मा. श्री Jagdish Patel जी व पूर्व मन्त्री, उप्र सरकार मा. Dr Satish Dwivedi BJP जी आज आवास पर पधारे।
मैंने उनके अभिनन्दन के पश्चात उन्हें पूज्य पिताश्री स्व. हरीश जी की आत्मकथा "मेरा जीवन, मेरे कार्य व विचार" भेंट की।

image
1 y - Tradurre

गुजरात से पूर्व विधायक व नैशनल ग्रिड कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक मा. श्री Jagdish Patel जी व पूर्व मन्त्री, उप्र सरकार मा. Dr Satish Dwivedi BJP जी आज आवास पर पधारे।
मैंने उनके अभिनन्दन के पश्चात उन्हें पूज्य पिताश्री स्व. हरीश जी की आत्मकथा "मेरा जीवन, मेरे कार्य व विचार" भेंट की।

image
1 y - Tradurre

गुजरात से पूर्व विधायक व नैशनल ग्रिड कॉर्पोरेशन के पूर्व निदेशक मा. श्री Jagdish Patel जी व पूर्व मन्त्री, उप्र सरकार मा. Dr Satish Dwivedi BJP जी आज आवास पर पधारे।
मैंने उनके अभिनन्दन के पश्चात उन्हें पूज्य पिताश्री स्व. हरीश जी की आत्मकथा "मेरा जीवन, मेरे कार्य व विचार" भेंट की।

imageimage

image

image

image
1 y - Tradurre

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्व रुप को धारण किया है

अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है

अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है

और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में थोड़ी सी खटास निम्बू की दो चार बूँद डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्तो में खटास मत आने दो।

image

image
1 y - Tradurre

दो भाइयों में घर बंटने के बाद घर कुछ इस तरह दिखाई देता है और इसका मेन कारण है दोनों भाइयों की बीवियां
औरतें अपने सगे भाइयों को तो एक साथ रहने की सलाह देंगी लेकिन दूसरे के बेटे को जल्दी से जल्दी अलग करने की हर संभव कोशिश करेंगी तो कुल मिलाकर हमें औरतों को बुरा भला नहीं कहना है हम लोगों ने उनको यह बोलना है कि
आप हमसे चाहे कुछ भी मांग लो पर हम दो भाइयों को अलग मत करें ऐसी जगह पर जो इंसान पावर दिखाता है
वही असली मर्द कहलाता है

image