12 w - Traducciones

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
आज कड़ी धूप में रामनगर मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सुल्तानपुर में घर-घर जाकर जनता-जनार्दन से भेंट कर संवाद किया। जनता की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही, प्रदेश सरकार की बीते 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रक वितरित कर, विकास यात्रा से लोगों को अवगत कराया।
भ्रमण के दौरान साथ थे भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल, श्री नंदलाल चौहान, श्री संतोष द्विवेदी, श्री राजेन्द्र शंकर सिंह पटेल, श्री सृजन श्रीवास्तव, पार्षद श्री लल्लन सोनकर, प्रधान प्रतिनिधि श्री मान सिंह मौर्य, श्री रितेश पाल गौतम, श्री जितेंद्र पांडेय, श्री देवेंद्र सिंह, श्री रितेश राय, श्री विवेक मिश्रा, श्री नरसिंह, श्री जय सिंह चौहान, श्री गोविंद मौर्य, श्री रविशंकर दीक्षित, श्री अश्विनी कुमार, श्री ऋतु राज, श्री भैया लाल सोनकर, श्री जितेंद्र कुमार, श्री विक्की सहित अनेक कार्यकर्ता व अन्य गणमान्यजन।
#विकासपथ #जनभागीदारी #विधायक #विधायक_आपके_द्वार #sevasankalp #bjp4people #जनसेवा

image
image
image
12 w - Traducciones

उत्तर प्रदेश में गाड़ियों पर टैक्स बढ़ गया है। 10 लाख से ज़्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर अब 11% टैक्स लगेगा। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के टैक्स में भी बदलाव हुआ है।

image
12 w - Traducciones

एक दुर्लभ कदम उठाते हुए, सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही एस्कॉर्ट किया। प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

image
12 w - Traducciones

कानपुर में राजस्थान रॉयल के लिए आईपीएल खेल चुके पूर्व क्रिकेटर लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा ने उन पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

गरिमा के मुताबिक अमित और उनके परिजन होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं. साथ ही, आरोप लगाया कि पति का दूसरी महिलाओं से भी अवैध संबंध है.ll

#amitmishra #kanpur #uttarpradesh

image
12 w - Traducciones

यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। क्रिकेटर और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा और उनके घर वालों के खिलाफ पत्नी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। अमित मिश्रा की पत्नी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत में घरेलू हिंसा का का परिवाद दाखिल किया है। इसके साथ ही एक करोड़ रूपए की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

👉गरिमा का आरोप है कि दहेज में 10 लाख रूपए नकद और हांडा सिटी की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुरालजनों ने विदाई से इन्कार कर दिया था। ढाई लाख रूपए देने पर विदाई की गई थी। किदवई नगर आरबीआई कॉलोनी स्थित सास बीना, ससुर शशिकांत, जेठ अमर, जेठानी रितु और ननंद स्वाति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

👉आरोप है कि पति उनके सामने ही दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते। विरोध करने पर दिसंबर 2024 में पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह पिता के घर रह रही हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि पत्नी खुद उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पूर्व में बैंक कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट कर चुकी है।

image
12 w - Traducciones

अमित मिश्रा की पत्नी ने होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

अमित मिश्रा ने 150 से ज्यादा आईपीएल मैच खेला है, करोड़ों रुपए कमाए हैं। क्या होंडा सिटी कार अपने से नहीं खरीद सकते थे?

किस पर यकीन किया जाए?

image
12 w - Traducciones

शरबत जिहाद पर रामदेव बाबा को दिल्ली हाइकोर्ट की फटकार

कोर्ट ने कहा बयान माफी लायक नही

रामदेव बोले सभी Video हटा देंगे

Ramdev Baba Roohafza
#goldprice Rahul Gandhi बांसुरी स्वराज #janhvikapoor #pmmodi
Rs 1

image
12 w - Traducciones

दिल्ली: BJP सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची संसद

◆ 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचीं

#bansuriswaraj | #jpc | #onenationoneelection

image

image
12 w - Traducciones

विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आइए, इस अवसर पर एक संकल्प लें
धरती को सिर्फ रहने की जगह नहीं,
संभालने की जिम्मेदारी समझें।

"स्वच्छ पृथ्वी, हरी पृथ्वी हमारे सपनों की पृथ्वी "
#विश्व_पृथ्वी_दिवस #earthday2025

image