Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
भारत की ही नहीं बल्कि विदेशों की भी सबसे खूबसूरत पत्रकार चित्रा त्रिपाठी इस समय अपने ट्रेनर के साथ जिम में पसीना बहाती हुई और फोटोशूट करवाती हुई नजर आई है जिसके साथ ही उनकी तस्वीर और उनका शानदार अंदाज लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है जिसमें पत्रकार चित्रा त्रिपाठी काफी कमाल की और काफी सुंदर नजर आ रही है जिसे देखकर लोगों ने पत्र का चित्र त्रिपाठी को काफी प्यार दिया है।
हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक, संगीतकार, और लेखक हैं. वे भजन गीतों के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 18 जुलाई, 1992 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम लाल और मां का नाम लीला देवी है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और सोलन से पूरी की है. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में की, लेकिन बी.कॉम के दूसरे साल में चार बार फ़ेल होकर कॉलेज छोड़ दिया. उन्होंने सुंदरनगर से संगीत में बीए किया. उन्होंने कॉलेज की कैंटीन में काम किया, जहां उनके भजन लोग सुना करते थे.
सद्भावना - भाईचारे के त्यौहार होली पर "बीजेपी : भारत जलाओ पार्टी" के द्वारा धार्मिक उन्माद , दंगा - फसाद फ़ैलाने व् भड़काने की तैयारी है , पहले उत्तरप्रदेश में ऐसे विद्वेषपूर्ण - भड़काऊ बयान दिए/ दिलवाए गए और अब बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों को खुलेआम डराया - धमकाया जा रहा है, आश्चर्य की बात तो ये है कि खुद को अल्पसंख्यकों व् धर्मनिरपेक्षता के हिमायती बताने वाले बिहार के मुख्यमंत्री इस पर मौन हैं , अगर नीतीश कुमार जी में नैतिकता लेशमात्र भी बची/शेष है , तो वो कुर्सी मोह से ऊपर उठते हुए बीजेपी के इस बलवाई विधायक के घिनौने बयान की सार्वजनिक निंदा करते हुए सामाजिक - धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में इस विधायक पर विधि - सम्मत कार्रवाई का साहस दिखाएं - जुटाएं .