Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पहली बार पंजाब के नाम हुई क्रिकेट की यह ट्राफी
दोस्तो, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला पंजाब और बड़ौदा टीम के बीच 6 नवंबर को खेला गया। जिसमे पंजाब की टीम ने 20 रन से जीत हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
बात दें कि यह पहली बार हुआ जब पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की। पंजाब की जीत में अनमोलप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन पर ढेर हो गई। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख पलटकर रख दिया।
पंजाब की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी 113 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन पर ढेर हो गई। जिसके चलते पंजाब की टीम ने 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की।
अक्सर क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबरें आती रहती हैं। अबतक कोइ क्रिकेटरों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी भी करी हैं। कोइ क्रिकेटरों का बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी रह चुका हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली का भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर रह चुका हैं। सौरभ का बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर रह चुका हैं। दोनों की अफेयर की खबरें एक समय पर काफी चर्चाओं में था। दोनों ने 2 साल तक डेट किया और फिर दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक नगमा ने सौरभ से शादी की डिमांड करी थी लेकिन उनसे सौरभ शादी नहीं कर सकते थे क्योंकि वे पहले से ही डोना के साथ शादीशुदा थे। कहा जाता हैं कि नगमा के प्यार में आकर सौरभ ने एक बार डोना से तलाक लेने का भी मन बना लिया था। लेकिन इसका असर जब करियर पर पड़ने लगा तो सौरभ ने नगमा से अलग होने का ही फैसला लिया। खबरों के मुताबिक उस वक्त अफेयर के वजह से सौरभ के क्रिकेट करियर में काफी ज्यादा विवाद होने लगा था और इन विवादों के वजह से उन्होंने नगमा से अलग होने का ही फैसला लिया। दोनों ने 2001 को ब्रेकअप किया। कहा जाता हैं कि ब्रेकअप के बाद दोनों ने 18 साल तक बातचीत नहीं करी।