जहाँ लोग नतीजों की जल्दी में हैं, वहाँ एक लड़के ने 11 घंटे सिर्फ़ पानी की बूंदें गिनीं — यह कहानी सिखाती है कि जिज्ञासा और धैर्य मिलकर साधारण काम को भी असाधारण बना देते हैं।
#water
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
जहाँ लोग नतीजों की जल्दी में हैं, वहाँ एक लड़के ने 11 घंटे सिर्फ़ पानी की बूंदें गिनीं — यह कहानी सिखाती है कि जिज्ञासा और धैर्य मिलकर साधारण काम को भी असाधारण बना देते हैं।
#water
हरियाणा के फरीदाबाद से गि"रफ्ता"र डॉ. शाहीन को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी यह मिली है कि जिस डॉक्टर शाहीन के पास ए"के-4"7 मिली, वो कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात रह चुकी है.
डॉ. शाहीन का लोक सेवा आयोग से चयन हुआ था. फिर साल 2009-2010 के बीच कन्नौज में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए तबादला हो गया. फिर साल 2013 में मेडिकल कॉलेज कानपुर से अचानक बिना सूचना दिए अनुपस्थित हो गयी. इसके बाद शासन ने वर्ष 2021 में बर्खास्त कर दिया था. सूबे में चर्चा के बाद मेडिकल कॉलेज में रिकॉर्ड चेक कराया गया. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने पुष्टि कर दी है. वहीं एटीएस की टीम भी मंगलवार को कानपुर पहुंची थी और उसने यह पूरे डिटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लिए हैं.
इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि डॉ. शाहीन और डॉ परवेज़ भाई बहन हैं. मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो जगह पर रे"ड किया. पहली रे"ड लखनऊ की मड़ियांव में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर. दूसरी रेड डॉक्टर शाहीन के घर पर. जम्मू कश्मीर पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस ने डॉक्टर शाहीन के पिता से लंबी बातचीत यानी लंबी पूछताछ की है. करीब 1 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस हुसैनगंज स्थित डॉ शाहीन के घर से पूछताछ के बाद निकली है. डॉ शाहीन के पिता ने कहा है कि डॉक्टर परवेज और डॉक्टर शाहीन दोनों भाई-बहन है. हालांकि प्रवेज कहां है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल डॉक्टर प्रवेज फरार चल रहा है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शाहीन को इस मिशन की जिम्मेदारी सादिया अजहर ने सौंपी थी. सादिया अजहर जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन है और पाकिस्तान में महिला विंग की चीफ है. बता दें कि सादिया का पति यूसुफ अजहर वही आ"तंकी है, जो कंधार हा"ईजैक साजि"श का मास्टरमाइंड था. शाहीन को फरीदाबाद से गिर"फ्तार किया गया है. अब शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया कनेक्शन और संभावित सहयोगियों को खंगाल रही है. शाहीन के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट है कि जैश अब भारत में महिलाओं को आ"तंक का चेहरा बनाना चाहता है और इसके लिए सा"जिश रच रहा है.
She’s more than what meets the eye… say hello to Mandakini.
#globetrotter
Prithviraj Sukumaran SS Rajamouli Mahesh Babu MM Keeravaani #sbbbyssk #sridurgaarts
In the first-ever 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐓𝟐𝟎 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐥𝐢𝐧𝐝, the hosts, India, defeated Australia by 209 runs.
After winning the toss, India opted to bat first and set a massive score of 292 runs, losing only four wickets.
Final Score:
IND 292/4 (20.0 Overs)
AUS 83/8 (19.3 Overs)
500 साल पुरानी 80 खम्बों की बावड़ी #reelsvideoシ #viralreels #fbreels #reelsfypシ #gwalior #gwaliorfort