Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के माननीय रक्षा मंत्री तथा हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय श्री Rajnath Singh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
भाजपा के संगठन को मजबूत बनाने और देश की सुरक्षा व सेना को सशक्त करने में आपकी भूमिका प्रेरणास्पद है।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी आपको सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रखें तथा दीर्घायु जीवन प्रदान करें यही कामना है।…
आज ‘गुरु पूर्णिमा’ के पवित्र अवसर पर अपने पुण्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के श्री चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ।
उन्होंने अपने ज्ञान, उपदेश और आध्यात्मिक मार्गदर्शन से मेरे जीवन को प्रकाशमान किया है। उनके आशीर्वाद और सान्निध्य से मुझे सेवा और साधना का मार्ग प्राप्त हुआ। मैं हृदय से उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और सदैव उनके दिखाए पथ पर चलने का संकल्प करता हूँ। गुरु ही जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ने वाले सेतु होते हैं। ऐसे महान सद्गुरु के चरणों में बारंबार वंदन।