image
2 anni - Tradurre

🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️
*🚩श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुरु सुधारि।*
*वरनउं रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥*

*तुलसीदास जी हनुमानजी चालीसा लिखते थे, लिखे पत्रों को रात में संभाल कर रख देते थे! सुबह उठकर देखते तो उन में लिखा हुआ कोई मिटा जाता था।*
*तुलसीदास जी ने हनुमान जी की आराधना की , हनुमान जी प्रकट हुए, तुलसीदास जी ने बताया कि मैं हनुमानजी चालीसा लिखता हूं तो रात में कोई मिटा जाता है हनुमान जी बोले वह तो मैं ही मिटा जाता हूं।*
*हनुमान जी ने कहा अगर प्रशंसा ही लिखनी है तो मेरे प्रभु श्री रामजी की लिखो , मेरी नहीं! तुलसीदास जी को उस समय अयोध्याकांड का प्रथम दोहा सोच में आया उसे उन्होंने हनुमानजी चालीसा के प्रारंभ में लिख दिया।*

*"श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुरु सुधारि।*
*वरनउं रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥*

*तो हनुमान जी बोले मैं तो रघुवर नहीं हूं तुलसीदास जी ने कहा आप और प्रभु श्री रामजी तो एक ही प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अवतरित हुए हैं इसलिए आप भी रघुवर ही है।*
*तुलसीदास जी ने याद दिलाया कि ब्रह्म लोक में सुवर्चला नाम की एक अप्सरा रहती थी जो एक बार ब्रह्मा जी पर मोहित हो गई थी जिससे क्रुद्ध होकर ब्रह्माजी ने उसे गिद्धि होने का श्राप दिया था वह रोने लगी तो ब्रह्मा जी को दया आ गई उन्होंने कहा राजा दशरथ जी के पुत्र यज्ञ में हवि के रूप में जो प्रसाद तीनों रानियों में वितरित होगा तू कैकेई का भाग लेकर उड़ जाएगी! मां अंजना जी भगवान शिवजी से हाथ फैला कर पुत्र कामना कर रही थी उन्ही हाथों में वह प्रसाद गिरा दिया था जिससे आप अवतरित हुए प्रभु श्री रामजी ने तो स्वयं आपको अपना भाई कहा है।*

*"तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई*

*तुलसीदास जी ने एक और तर्क दिया कि जब आप मां जानकी जी की खोज में अशोक वाटिका गए थे तो मां जानकी जी ने आपको अपना पुत्र बनाया था।*

*"अजर अमर गुननिधि सुत होहू।*
*करहुं बहुत रघुनायक छोहू॥*

*जब मां जानकी जी की खोज करके वापस आए थे तो प्रभु श्री राम जी ने स्वयं आपको अपना पुत्र बना लिया था।*

*"सुनु सुत तोहि उरिन मैं नाहीं।*
*देखेउं करि विचार मन माहीं॥*

*इसलिए आप भी रघुवर हुए तुलसीदास जी का यह तर्क सुनकर हनुमानजी अंतर्ध्यान हो गए...सत्य सनातन जय श्री राम

image
2 anni - Tradurre

प्रयत्नशील कभी हारता नहीं,
हार को भी जीत में बदल देता है !!

image
Heliom Tech Cambiato la sua copertura del profilo
2 anni

image
Heliom Tech Cambiato l'immagine del profilo
2 anni

image
Home Station Real Estate India Cambiato la sua copertura del profilo
2 anni

image
Home Station Real Estate India Cambiato l'immagine del profilo
2 anni

image

image

image

image