श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ संग किया गया सोमवासरीय रूद्राभिषेक , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संकल्पित प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है। आज दिनांक 22.9 2025, को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए डिप्टीकलेक्टर जी ने धाम स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।
#banaras#kashivishwanath#vishwanathdham#harharmahadev #bholenath
