Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
योगी सरकार ने इस सावन, कांवड़ यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है। 10,000 से ज़्यादा महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं, हेल्प डेस्क और क्यूआरटी में भी महिलाओं की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।
#kanwaryatra2025 #womensecurity #ladypoliceonduty #kanwarpilgrims #safetyfirst #uppolicealert #asianetnewshindi
उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली साल की हर्षिका रिखाड़ी ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में एक साथ 2 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया नया कीर्तिमान
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली हर्षिका रिखाडी जो सात साल की उम्र में ही देश दुनिया में छा गई हैं कई इनाम पुरुस्कार जीतकर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने राज्य और देश का नाम भी रोशन कर रही हैं।
पहाड़ की बेटी हर्षिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देवभूमि उत्तराखण्ड के साथ साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है 💐💐
कभी कोई ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी की जंग लड़ रहा होता है, तो कहीं कोई एक्सीडेंट में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा होता है।ऐसे हालातों में खून की एक बूंद भी किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। लेकिन अक्सर उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी सच्चाई को समझते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पहले से ही तैयार रहते हैं — वे समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान भी बचाई जा सके। उनके लिए यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि इंसानियत निभाने का ज़रिया है।
#derasachasauda #saintdrmsginsan #truebloodpump #bloodheroes #savealife #selflessservice #compassioninaction
कभी कोई ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी की जंग लड़ रहा होता है, तो कहीं कोई एक्सीडेंट में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा होता है।ऐसे हालातों में खून की एक बूंद भी किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। लेकिन अक्सर उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी सच्चाई को समझते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पहले से ही तैयार रहते हैं — वे समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान भी बचाई जा सके। उनके लिए यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि इंसानियत निभाने का ज़रिया है।
#derasachasauda #saintdrmsginsan #truebloodpump #bloodheroes #savealife #selflessservice #compassioninaction