Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
पलवल में हुई अंडर-17 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान मनीषा यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। मनीषा यादव ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की पहलवान को 12-2 से हराया। सेमीफाइनल में यूपी की पहलवान को 10-0 से हराया।
पहलवान मनीषा गंगवा स्थित सुशील कुमार एकेडमी में कोच जसबीर सिंह के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वर्ण पदक जीतने पर मनीषा का एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है, जोकि 20 जून से लेकर 27 जून तक वियतनाम में आयोजित होगी।
अहीर रेजिमेंट से दलित समाज को दिक्कत क्यू? एक बार फिर से दलितों ने अहीर रेजिमेंट बोर्ड को उखाड़ने की कोशिश की। क्या अहीर केवल अहीर के लिए शहीद हुए या देश की 36 कौमों के लिए ! ये अहीर रेजिमेंट का बोर्ड कोई आम बोर्ड नहीं है शहीदों के सम्मान का बोर्ड है I
बुलंदशहर सिकंद्राबाद तहसील के गांव जुनेदपुर में यादवों ने लगाया 'यदुवंशी गांव' का बोर्ड तो भड़का दलित समाज, दलित समाज की FIR और पुलिस द्वारा बोर्ड को हटाया गया पुलिस ने कृष्णवंशी यादव महसभा के अध्यक्ष राकेश यादव पर FIR दर्ज कर की कार्रवाई, पंचायत में आए कई यादवों को पुलिस ने हिरासत में लिया, गाड़ियां भी की जब्त ।।
ये दलित समाज कभी नहीं सुधरेंगे
राजस्थान के शंकर लाल यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.33% अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया ढाणी - लैसवा (खेजरोली) से निकलकर राजस्थान टॉप करना सच में प्रेरणादायक है! राजस्थान माध्यमिक परीक्षा में टॉपर श्रेणी में आकर छात्र शंकर लाल यादव पुत्र श्री पवन कुमार यादव ने अपने परिवार व गांव और खेजरोली क्षेत्र का नाम रोशन किया !
बधाई व शुभकामनाएं 💐
जय अहीर जय अहीरवाल 🚩
31 मई को मोगा के डीसी सागर सेतिया के पिता श्री अविनाश चंद्र सेतिया के शांति पथ पर श्रद्धांजलि सभा होगी
#moga #deputycommissioner #sagarsetia #dailypostpunjabi