image

image

image

image
15 ث - ترجم

बिहार के औरंगाबाद में पत्नी ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर शादी के 45 दिन बाद ही पति की हत्या करवा दी. फूफा ने शूटरों को सुपारी दी और युवक को बाइक से लौटते समय गोली मार दी गई. पुलिस ने पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गूंजा ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है.औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी गूंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था. लेकिन गूंजा की शादी प्रियांशु से हो गई, जिससे उनका प्रेम संबंध बाधित हो गया. इस कारण गूंजा और जीवन ने मिलकर प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
#crimenews #murder #wife #bihar #socialmedia #fb #fbpost2025シ #fbviralpost2025シ #fbreels2025ツ #fbreelsfypシ゚viralシ

image
15 ث - ترجم

"जब खेत में बैल नहीं मिले… तो 75 साल का बूढ़ा खुद बैल बन गया!" ये कोई फिल्म नहीं, महाराष्ट्र के लातूर ज़िले की हकीकत है। अंबादास पवार, जिनकी उम्र 75 साल है — अपनी हड्डियों से टूटे शरीर पर लकड़ी का हल बांधकर खुद खेत जोत रहे हैं।
वजह? खरीफ सीज़न शुरू हो गया है लेकिन बैल किराए पर लाने के लिए रोज़ के 2,500 रुपये नहीं हैं।
उनकी पत्नी मुक्ताबाई पीछे-पीछे चलती हैं, सूखी मिट्टी को अपने हाथों से मोड़ती हैं ताकि फसल की उम्मीद बाकी रहे...
धरती प्यास से फटी है… शरीर थकान से झुका है… लेकिन उम्मीद अब भी ज़िंदा है।
कपास की फसल बोनी है — चाहे खुद को कितना ही तोड़ना क्यों न पड़े।

image

image

image

imageimage
15 ث - ترجم

गुजरात में बड़ा हादसा: महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना ब्रिज गिर गया, पुल के ढहने से कई वाहन नदी में गिरे। खबरों के मुताबिक, इस घटना में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं।🥺🙏🏻💔

image