whitecanvasdentistry changed her profile picture
2 yrs

image
2 yrs - Translate

Best Private Tea Companies - Sugandh Tea Pvt. LTD

Sugandh Tea offers a large selection of tea that can be privately labeled. With our in-house manufacturing and packaging abilities, and many private labeling for esteemed groups.

https://sugandhtea.com/private....-label-tea-packaging

image

image
2 yrs - Translate

*🚩🕉️जीवन का उत्तरार्ध यानी अपने दायित्वों से मुक्त होकर अतीत का विश्लेषण , आसान नही होता.. विशेषतः जब आप पर बड़ी जिम्मेदारियां रही हो।*
*महाभारत युद्ध के बाद के वर्ष श्री कृष्ण के लिए भी कठिन रहे। आख़री के कुछ वर्ष अपने ही बंधु बांधवों को लड़ते मरते देखा उन्होंने, शापित रही द्वारका।*
*वो तो ईश्वर थे ,*
*अपने जाने का आभास था उन्हें,*
*तो एक दिन प्रिय उद्धव से चर्चा में उन्होंने कहा कि.. 'जब मैं देह छोड़ दूं ,न रहूं तो मेरा एक काम करोगे?'*
*उद्धव?? मेरे जाने के बाद कुछ स्त्रियों से क्षमा मांग लेना मेरी ओर से,*
*मैं गंभीर दोषी हूं उनका...*
*यदि मैं ऐसा करूंगा तो वो ग्लानि से भर जाएंगी।*
*उद्धव की सहमति पर उन्होंने कहना शुरू किया...*
*सबसे पहले "रुक्मणि" से... जिसने मेरी व्यस्तता में जीवन भर बिना किसी चाह के मेरा घर,परिवार,कुल संभाला संवारा।*
*वो न होती तो द्वारका बिखर जाती,*
*मगर मैंने न उसके हिस्से का प्रेम दिया, न समय...*
*उसके बाद "सत्यभामा" से...*
*क्योंकि वो रूप गुण व्यवहार में इतनी प्रतिभाशाली है कि मैं उसकी प्रतिभा के साथ कभी न्याय ही नही कर सका,*
*जीवनभर वो दूसरे स्थान पर रही*
*जबकि होना उसे शिखर पर था।*
*तीसरी स्त्री "द्रौपदी"...*
*उसके साथ जो हुआ उसे मैं रोक सकता था मगर नही रोका।*
*चाहे चीरहरण हो या युद्ध...*
*चौथी स्त्री कर्ण की भार्या "वृषाली"...*
*जिसके वीर पति को छल से मारना पड़ा मुझे,*
*वो जीवित होता तो आज स्थिति ही अलग होती...*
*पांचवी और अंतिम "उत्तरा"...*
*जिसके पति अभिमन्यु की परिणति का आभास था मुझे, मगर अर्जुन के लिए मैंने उसे नही बचाया।*
*उद्धव को अधिकार था कि वो श्री कृष्ण से प्रश्न कर सकें तो किया , कि आपने राधिका का नाम नही लिया जो आज बुढ़ापे में भी आपकी राह देख रही है ,क्या उसके दोषी नहीं हो कृष्ण?*
*श्री कृष्ण ने हंसकर कहा ,राधा!! राधा से कैसी क्षमा ??*
*मेरे जीवन का एक भी क्षण ऐसा नहीं, जिसमें वो साथ नहीं और वो ये बात जानती है।*
*एकांत हो यां युद्ध वो तो साथ ही थी , बल्कि यह सब उसकी सलाह से ही हुआ है ,यह क्षमा भी...*
*मैंने जब भी सुदर्शन थामा है न... हर बार उसी ने इसका ताप झेला है भाई।।*
*मैं अपने जीवन में यदि किसी को सबसे अधिक प्राप्त हुआ हूं तो वो राधिका ही है। और उसके बाद तुम ,अब क्या तुमसे भी क्षमा मांगनी होगी?*
*उद्धव समझ गए इस साहचर्य, प्रेम मित्रता और विश्वास को... मुस्कुराते हुए गीली आंखे पोंछते हुए सोचते रहे कि "राधा होने का अर्थ ही कृष्ण हो जाना है"...*
*🚩राधे राधे🙏*

image
palmidarde created a new article
2 yrs - Translate

Can you Buy or Sell Crypto Assets Through Trezor Live? | #trezor Live

Gcc Accounting changed his profile picture
2 yrs

image

image

image

image