Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
सचिन तोमर की कलम से ✍️
मेरे गांव में पिछले 25 साल में लगभग 62 लड़के दिल्ली और यूपी पुलिस में लगे है, 5 दरोगा लगे है, 1 CGl इंस्पेक्टर लगा है, एक PCS लगा है, 5 इंजीनियर बने है, 1 बड़ा ऑनलाइन teacher भी। 8 आर्मी में लगे है, 6 airforce में, 2 navy में, 12 cisf,Crpf, bsf में, 4 रेल्वे में।
लडक़ियों की बात करूं तो 5 कांस्टेबल लगी है, एक दरोगा, 1 सरकारी टीचर, 1 इंजीनियर, 1 दिल्ली सरकार में क्लर्क, एक लड़की और है बिना इंजीनियरिंग किए प्राइवेट जॉब कर रहीं।
कुल 107 लड़के नौकरी पर लगे पिछले 25 साल में और कुल 9 लड़किया जॉब पर लगी 25 साल में, लड़कों 107 में से 4 लड़कों ने love marriage की जिनमे 1 दूसरी जाति में थी, लडक़ियों मे 9 में से 8 लडक़ियों ने love marriage की जिनमे 5 दूसरी जाति में थी। अबसे 10 साल पहले में गांव वालों को कहता था लडक़ियों को खूब पढ़ाओ में बूढ़ों को बेवकूफ़ सोचता था कि नौकरी से रोकते लड़कियो, अब उन बूढ़ों के सामने मेरा मू झुक जाता है। कोई लड़की जॉब पर लगती है तो खुशी बिल्कुल भी नहीं होती। एक केस ऐसा था जिसने मुझे हिला दिया, लड़की यूपी पुलिस में कांस्टेबल कोर्ट marriage करने जा रहीं थीं उसके भाई की कई दिन से उससे खूब बहस हुई लेकिन एक दिन उसने पुलिस बुला के भाई जेल में डलवा दिया जिसमें लड़की के साथ उसकी माँ भी थीं, लड़के जबसे माँ के हाथ की रोटी नहीं खाई और गम में रोज शाम को दारू पीके रोता है! तबसे मेंने लिखना चालू किया यहा पर!
जिला बिजनोर के गांव झालू से साक्षी चौधरी (तातरान) पुत्री स्व नरेंद्र कुमार एडवोकेट को उत्तर प्रदेश में सिविल जज बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ ✨✨
साक्षी ने अपनी law की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के CLC से ही पूरी की है। पर अपने समाज की इज्जत रखना और किसी जाट से ही शादी करना
एक तो महराज साहब ने पूरे भरतपुर की राजनीति खत्म कर दी हम कुछ नहीं बोले चलो उनसे जाट समाज का बर्चस्व बचा रखा है
लेकिन अब उनका ही बेटा जाटों की तौहीन कर रहा है पूरे देश में महराज साहब ने चुप्पी क्यू लगा रखी है इसे बेदखल क्यू नहि करते या इस बारे में कुछ क्यू स्टेटमेंट नहि दे रहे
इससे तो साफ निष्कर्स निकल रहा है तुम दोनों की ही सब मिलीभगत है जाटों को बदनाम करने की
हो सकता है कोई बड़ी रकम हाथ लगी हो