2 yrs - Translate

पहली बार मिला मैं मौन से,
दिल के भीतर रहता था।
मेरी तर्कहीन चीख़ों से-
छुपकर डरकर रहता था।
मैंने कहा खुलकर के बोलो,
आज मिले हो जो मुझसे,
रख दो सारे सामने मेरे-
शिकवे गिले हो जो मुझसे।
उसकी बातों ने बतलाया-
मुझको ये एहसास कराया,
भीड़ की बस्ती की सरहद पर
वो कैसे बेघर रहता था।
पहली बार मिला मैं मौन से,
दिल के भीतर रहता था।
बुद्ध की मुस्कान है मुझमें,
जो मुझको स्वीकारो तो,
मैं हिमालय सा सुकून
जो आकर डेरा डारो तो।
मैं मकरन्द के मंदर सा,
मुझमें दो पल गुज़ारो तो।
सोचा ऐसा कह दे मुझको-
पर मन मसोसकर रहता था।
पहली बार मिला मैं मौन से,
दिल के भीतर रहता था।
शोर भरी उलझनों के
रस्तों में शजर की छाँव सा हूँ,
मैं गोधूली पगड़ी बाँधे हुए-
तेरे बाबा के गाँव सा हूँ।
मेरी इस मुलाक़ात से पहले-
आज हुई इस बात से पहले,
वो धरती के एक छोर सा-
मुझसे कटकर रहता था।
पहली बार मिला मैं मौन से,
दिल के भीतर रहता था।

image
2 yrs - Translate

रिश्तों का संतुलित अनुपात निकाल देते थे।
प्यार से नफ़रत की औक़ात निकाल देते थे।।
जिस तरह निकाल देते हैं दालों से पत्थर-
पुराने लोग बिगड़ी हुई बात निकाल देते थे।
इंसानियत मोहताज नही थी सुविधा की-
गर्मी में गत्ते की हवा से रात निकाल देते थे।
पहचान कर चोट जिस्म की है या रूह की-
मिलकर मुश्किल हालात निकाल देते थे।
इकट्ठे हो के मोहल्ले में बिन किसी मुहूर्त के-
बच्चे गुड्डे-गुड़ियों की बारात निकाल देते थे।
घुटते नही थे मन ही मन किसी बात को ले-
साथियों के बीच सारे जज़्बात निकाल देते थे।
उड़ जाते थे शामियाने जब किसी ग़रीब के-
सब लोग मदद की कनात निकाल देते थे।
अब ख़ुशियाँ नही बाँटी जाती बस्तियों में-
पहले ख़ुशियों की सौग़ात निकाल देते थे।
वो वक़्त था सिनेमा के किरदारों का ‘शेखर’-
छोटे से संवाद में पूरे ख्यालात निकाल देते थे।

image
2 yrs - Translate

ज़िंदगी ने तारीख़ दी-
दिल को हाज़िर करने की।
कहती है इसे अदा समझो-
जीने में माहिर करने की।
उसको जिद है अपने जादू से-
मुझको साहिर करने की।
मैंने कहा मैं आदमी अदब का-
बात क्यूँ शातिर करने की।
फिर रूठ गई ये कहकर वो-
बात न कभी फिर करने की।
ठुकरा के उसकी चालें-
इन होठों को स्थिर करने की।
मैंने चुकाई है अक्सर क़ीमत-
नाराज़गी ज़ाहिर करने की।

image
2 yrs - Translate

नारी जद जौहर करे, नर देवड़ सिर होड़।
मरणो अठे मसखरी, यो मेवाड़ी चित्तौड़।।
चरित्रता, त्याग, वीरता और अभूतपूर्व शौर्य के प्रतीक रानी पद्मिनी जी के जौहर दिवस पर सभी वीरांगनाओं को सादर नमन!

image

image

image

image

image

image

image