Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
    	
 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का ग्रीस के प्रतिष्ठित सम्मान The Grand Cross of the Order of Honour से अलंकृत होना देश वासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। 
 
यह सम्मान विश्व-कल्याण के लिए उनके विजन और नेतृत्व के प्रति वैश्विक जगत की आस्था प्रकट करता है। 
 
प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और देश वासियों को बधाई!
        
    	
 चंद्रमा को अपने मस्तक पर धारण करने वाले शिव के नाम में ही कल्याण की भावना अंतर्निहित है। 
जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस point का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा 'शिवशक्ति' नामकरण 'विश्व कल्याण' के प्रति नए भारत के संकल्प को प्रकट करता है।
        
    	
 चंद्रमा पर 'तिरंगा फहराने' की अभूतपूर्व उपलब्धि की प्रेरणादायी स्मृति को देश वासियों के मन में सदैव जीवंत रखने हेतु अब हर वर्ष 23 अगस्त को National Space Day के रूप में मनाया जाएगा। 
 
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा लिए गए इस निर्णय से देश में अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति एक रचनात्मक व प्रेरक वातावरण निर्मित होगा। 
 
आभार प्रधानमंत्री जी!
        
    	
 चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिह्न छोड़े हैं, उस प्वाइंट का 'तिरंगा' नामकरण कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने विफलता से कभी भी न हारने का संदेश देश वासियों को दिया है। 
 
दृढ़ इच्छाशक्ति, जिजीविषा एवं सतत प्रयत्न का प्रतीक यह 'तिरंगा' प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा। 
 
जय हिंद!