Rutland Plastics changed his profile picture
2 yrs

image
2 yrs - Translate

ये है सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन! एकसाथ खड़ी हो जाती हैं 44 ट्रेनें, क्या आपको पता है? कहां है
नई दिल्ली 26 जुलाई । ट्रेन पकड़ने के लिए प्‍लेटफॉर्म के चक्‍कर तो आपने भी लगाए होंगे. स्‍टेशन पहुंचने के बाद सबसे बड़ी दिक्‍कत यही आती है कि सारा सामान लेकर प्‍लेटफॉर्म तक कैसे पहुंचें.
इसकी संख्‍या 10 तक हो तो थोड़ी राहत रहती है, लेकिन देश का एक ऐसा स्‍टेशन है, जहां इतने प्‍लेटफॉर्म हैं कि पार करने में आपकी हालत खराब हो सकती है. कर्नाटक राज्‍य के हुबली रेलवे स्‍टेशन पर देश में सबसे ज्‍यादा प्‍लेटफॉर्म हैं, जहां एकसाथ 44 ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं. दूसरे नंबर पर 26 प्‍लेटफॉर्म के साथ हावड़ा जंक्‍शन का नाम आता है.
फिलहाल ये स्टेशन भारत में नहीं अमेरिका के एक शहर में स्थित है. खास बात है कि इस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं. यानी यह स्टेशन अपनी 2 खूबियों के कारण मशहूर है. अमेरिका में स्थित इस स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था. इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल- है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है. यह अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है. इसका निर्माण उस दौर में हुआ, जब भारी भरकम मशीनें नहीं हुआ करती थीं. इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनाने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क के इस रेलवे स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं. यानी कुल 44 ट्रेनें एक साथ यहां खड़ी हो सकती हैं. इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं. इस रेलवे टर्मिनल में दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं. यहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं. यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.
कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आता है ये स्टेशन
यहां एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है. प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट होटल से सीधे इस खूफिया प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर के सहारे उतरे थे जिससे वो जनता और मीडिया का सामना करने से बच सकें. हर साल स्टेशन से करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं और उनमें से करीब 60 फीसदी को प्रशासन द्वारा लौटा दिया जाता है. कई हॉलीवुड फिल्मों में इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को दिखाया जा चुका है. क्योंकि यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है

image

image

image

image

imageimage
Indera Textiles changed her profile cover
2 yrs

image

image

image

image