2 anni - Tradurre

Introducing to you, the first-ever pure butyl high-quality 2 Wheeler, 3 Wheeler, and 4 Wheeler tubes for tires SUPER TOFF Tubes by Gats Udyog. Our durable and budget-friendly product range includes Car Tyre Tubes, Car Tyre Rubber Tubes, Three Wheeler Tyre Tubes, Scooter Tyre Tubes, Motorcycle Tyre Tubes etc. A quality that was now available to only commercial companies, is now accessible to India's Common Man.
THE DISTRIBUTOR REQUIRED ALL OF INDIA
ALL INDIA DELIVERY MADE WITH 100% BUTYL
Best premium quality at a very attractive price.
Contact Details
GATS UDYOG
Village Tibba, 220 KV Sub Station, Focal Point Delhon Road, Sahnewal, Ludhiana - 141120, Punjab, India
Mr. Jagroop Kumar (MD)
Mobile ; +91-9914938661
Mr. Harmeet Kumar (Proprietor) Mobile: +91-7888654543
Website:-www.gatsudyog.com
Promoted By:- Bizzrise Technologies Inc
Website:- www.bizzriseinfotech.com
#gatsudyog #tubemanufacturers #cartube #tractortube #motercycletube #scootertube #threewheelertube #rubbertube

image
Clobas Pvt Ltd Cambiato sua immagine del profilo
2 anni

image
2 anni - Tradurre

Taxi in Mysore | Best Taxi in Mysore | Quick Services
https://bestservicesprovider.com/taxi-in-mysore/
customers can book a taxi in Mysore through the website or Call.we provide you the best taxi in mysore at most affordable taxi fare.

image
2 anni - Tradurre - Facebook

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से जैसे-तैसे बच कर बाहर निकले दो छोटे वानर भूख से निढाल, थके हुए,एक दूसरे को दिलासा देते हुए, फिर किसी सेवक को प्रभु ने भेजा सेवा के लिए,पहले छोटे ने दूध पिया, फिर छोटे ने बड़े को पीने का इशारा किया।
ये एक मार्मिक दृश्य हैं, जिसे देख कर मन भर गया।
आप दोनों वानरों के भाव को अनुभव कर सकते हैं। https://fb.watch/l_69ihpU6u/

image
Super Science For Kids Cambiato suo profilo baiar
2 anni

image
2 anni - Tradurre

तुलसीदास जी हनुमान चालीसा लिखते थे लिखे पत्रों को रात में संभाल कर रख देते थे सुबह उठकर देखते तो उन में लिखा हुआ कोई मिटा जाता था।
तुलसीदास जी ने हनुमान जी की आराधना की , हनुमान जी प्रकट हुए तुलसीदास ने बताया कि मैं हनुमान चालीसा लिखता हूं तो रात में कोई मिटा जाता है हनुमान जी बोले वह तो मैं ही मिटा जाता हूं।
हनुमान जी ने कहा अगर प्रशंसा ही लिखनी है तो मेरे प्रभु श्री राम की लिखो , मेरी नहीं तुलसीदास जी को उस समय अयोध्याकांड का प्रथम दोहा सोच में आया उसे उन्होंने हनुमान चालीसा के प्रारंभ में लिख दिया
"श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुरु सुधारि।
वरनउं रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥
तो हनुमान जी बोले मैं तो रघुवर नहीं हूं तुलसीदास जी ने कहा आप और प्रभु श्री राम तो एक ही प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अवतरित हुए हैं इसलिए आप भी रघुवर ही है।
तुलसीदास ने याद दिलाया कि ब्रह्म लोक में सुवर्चला नाम की एक अप्सरा रहती थी जो एक बार ब्रह्मा जी पर मोहित हो गई थी जिससे क्रुद्ध होकर ब्रह्माजी ने उसे गिद्धि होने का श्राप दिया था वह रोने लगी तो ब्रह्मा जी को दया आ गई उन्होंने कहा राजा दशरथ के पुत्र यज्ञ में हवि के रूप में जो प्रसाद तीनों रानियों में वितरित होगा तू कैकेई का भाग लेकर उड़ जाएगी मां अंजना भगवान शिव से हाथ फैला कर पुत्र कामना कर रही थी उन्ही हाथों में वह प्रसाद गिरा दिया था जिससे आप अवतरित हुए प्रभु श्री राम ने तो स्वयं आपको अपना भाई कहा है।
"तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई
तुलसीदास ने एक और तर्क दिया कि जब आप मां जानकी की खोज में अशोक वाटिका गए थे तो मां जानकी ने आपको अपना पुत्र बनाया था।
"अजर अमर गुननिधि सुत होहू।
करहुं बहुत रघुनायक छोहू॥
जब मां जानकी की खोज करके वापस आए थे तो प्रभु श्री राम ने स्वयं आपको अपना पुत्र बना लिया था।
"सुनु सुत तोहि उरिन मैं नाहीं।
देखेउं करि विचार मन माहीं॥
इसलिए आप भी रघुवर हुए तुलसीदास का यह तर्क सुनकर हनुमानजी अंतर्ध्यान हो।
संसार में बहुधा यह बात कही और सुनी जाती है कि व्यक्ति को ज्यादा सीधा और सरल नहीं होना चाहिए सीधे और सरल व्यक्ति का हर कोई फायदा उठाता है ,यह भी लोकोक्ति है कि टेढे वृक्ष को कोई हाथ भी नहीं लगाता सीधा वृक्ष ही काटा जाता है।
दरअसल टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं वहीँ सीधों को परेशान किया जाता है।तो क्या फिर सहजता और सरलता का त्याग कर टेढ़ा हुआ जाए नहीं कदापि नहीं ; पर यह बात जरूर समझ लेना दुनिया में जितना भी सृजन हुआ है वह टेढ़े लोगों से नहीं सीधों से ही हुआ है।
कोई सीधा पेड़ कटता है तो लकड़ी भी भवन निर्माण या भवन श्रृंगार में ही काम आती है।
मंदिर में भी जिस शिला में से प्रभु का रूप प्रगट होता है वह टेढ़ी नहीं कोई सीधी शिला ही होती है।
जिस बाँसुरी की मधुर स्वर को सुनकर हमें आंनद मिलता है वो भी किसी सीधे बांस के पेड़ से ही बनती है। सीधे लोग ही गोविंद के प्रिय होते हैं !
🙏🏻 जय श्री सीताराम जी 🙏

image

image
Sathya Fibernet nuovo articolo creato
2 anni - Tradurre

Internet Service Provider in Aruppukottai | SATHYA Fibernet | #internet service provider in aruppukottai #wifi connection in aruppukottai #fibernet connection in aruppukottai

image