Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया था। उनके मुताबिक़, एक बार उनका एक फैन इस कदर निराश हो गया था कि वह सेट पर उनके ऊपर भड़क गया था।
दरअसल अरुण गोविल ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के दौरान इस घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं एक तमिल फिल्म में काम कर रहा था और साउथ इंडिया में इसकी शूटिंग चल रही थी। मैं उस फिल्म में भगवान बालाजी का रोल निभा रहा था और भानुमती के साथ काम कर रहा था। मुझे ताजा-ताजा स्मोकिंग की आदत लगी थी और शूट के दौरान मुझे सिगरेट पीने की इच्छा हुई। मैं एक एकांत कोने में पहुंच गया और पर्दे के पीछे मैंने सिगरेट सुलगा ली। एक सज्जन आदमी वहां से गुजरे और नफरत भरी नजर से मुझे घूरते हुए तमिल में कुछ कहने लगे। मुझे बस इतना समझ आया कि वो मुझे गाली दे रहे थे। बाद में मैंने किसी से उन सज्जन की बात को ट्रांसलेट करने को कहा तो उसने बताया कि वे कह रहे थे कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहाँ बैठकर सिगरेट पी रहे हैं।"
उन सज्जन की बातों का अरुण गोविल पर इतना गहरा असर पड़ा कि उन्होंने जीवन में फिर कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया। अरुण गोविल समझ गये थे कि अगर लोग उनमें भगवान राम की छवि को देखते हैं तो उन्हें भी लोगों की भावनाओं का उतना ही ध्यान रखना होगा।