Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
इन दिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. वहीं जब एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जुटी थीं, तो उनकी एक तस्वीर देखकर फैंस ये कयास लगा रहे थे कि कियारा प्रेग्नेंट हैं और अब एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. दरअसल, कियारा का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, वो उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन का है. जिसमें कियारा ने अपने प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर की थी. इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही हैं कि, मैं सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं ताकि मैं वो सबकुछ खा सकूं जो मैं खाना चाहती हूं और मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि बच्चा लड़का हो या लड़की हो.
AI Development Company | #ai # ArtificialIntelligence # Innovation # TechCompany # AICompany # DigitalTransformation # blockchain
Neeraj Mahajan
Yorum Sil
Bu yorumu silmek istediğinizden emin misiniz?