Golden temple in Hindi : स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) सिख धर्म का सबसे पावन और प्रमुख धर्म स्थल है। इसे श्री हरिमन्दिर साहिब और दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे अत सत तीरथ के नाम से भी जानते हैं। हरमिंदर साहिब (golden temple) सिखों के पांच तीर्थ स्थलों में से सबसे महत्पूर्ण है।
