15 w - Traduire

पहली तस्वीर AAP सरकार की है!

दूसरी तस्वीर BJP सरकार की है!

दिल्ली में कितना बदलाव हुआ है आप खुद देखिए!

ये दिल्ली का मिंटो ब्रिज है,

ये वही जगह है जहां हल्की बारिश होने पर भी पानी जमा हो जाता था और कई गाड़ियां बीच में ही फंस जाती थी।

लेकिन अब इस ब्रिज की स्थिति देखिए,

आज पिछले 5 घंटे से दिल्ली में बारिश हो रही है लेकिन ब्रिज और सड़क पूरी तरह खुला है।

imageimage

image

image

image
15 w - Traduire

चंद्रगुप्त मौर्य का गुरु चाणक्य नही थे.

शिवाजी महाराज का गुरु रामदास नही थे.

कबीर का गुरु रामानंद नही थे.

इसी तरह डॉ बाबा साहेब अंबेडकर को सरनेम किसी अंबेडकर नाम के ब्राह्मण शिक्षक ने नही दिया था.

चाणक्य की तरह यह भी एक मिथ है.

बाबा साहेब का सरनेम सकपाल था. महाराष्ट्र में अधिकतर उपनाम गांव के नाम पर रखने का चलन आम था. गांव के नाम के साथ "कर" जोड़ सरनेम लिखा जाता था. कर का अर्थ हिंदी में "वाला" होता है.

बाबा साहेब के गांव का नाम "अम्बावड़े" था. अम्बावड़े से "आंबेडकर" बना. डॉ बाबा साहेब को यह सरनेम किसी ब्राह्मण शिक्षक ने नही दिया. यह एक मिथ है.

इसके बावजूद यह मिथ यह झूठ "विकिपीडिया" के माध्यम से फैलाया जा रहा है. देश का हर चौथा आदमी SC है, इसके बावजूद विकिपीडिया पर झूठ मौजूद है.

image

image

image
15 w - Traduire

15 दिन की यात्रा समाप्त हो गई है। हमने आजीवन मित्रता स्थापित की है और अपने परिवारों से मिले हैं। उम्मीद है कि हम जल्द ही फिर से मिलेंगे।

image

image
15 w - Traduire

जब 4,700 मीटर की ऊँचाई से घर लौटेती हूँ,तो बहुत नींद आ रही है। यह ऑक्सीजन विषाक्तता है।#कैलाश

image