2 yrs - Translate

Viral Photo: कौन हैं ये पूर्व नक्सली गद्दार, जिसने तेलंगाना में भरे मंच पर राहुल गांधी को KiSS कर लिया?

खम्मम,तेलंगाना 3 जुलाई । यह वायरल तस्वीर तेलंगाना के हैदराबाद से करीब 200 किमी दूर खम्मम की है, जहां 2 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा करने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व माओवादी (नक्सलवादी) विचारक और क्रांतिकारी गीतकार 'बल्लादीर गद्दार' ने राहुल गांधी को गले लगाकर चूम लिया।

गद्दार ने राहुल गांधी से हाथ मिलाने के बाद उन्हें गले लगाया और दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच गालों पर चुंबन दिया। राहुल गांधी ने भी गद्दार को गले लगाया और उन्हें अपने बगल में बैठने के लिए आमंत्रित किया।

जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले गद्दार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर उनके निरंकुश रवैये के लिए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केसीआर का पतन शुरू हो गया है।

गद्दार ने युवाओं को माओवादी विचारधारा की ओर आकर्षित किया। यह ग्रुप बाद में सीपीआई-एमएल पीपुल्स वॉर की सांस्कृतिक शाखा बन गया, जिसका 2004 में सीपीआई-माओवादी बनाने के लिए माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) में विलय हो गया।

गद्दार 1997 में एक कातिलाना हमले से बच गए थे। अज्ञात लोगों ने उसे हैदराबाद के बाहरी इलाके में उसके आवास पर गोली मार दी थी। उन्होंने हत्या के प्रयास के लिए पुलिस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। 2017 में उन्होंने माओवाद छोड़ दिया और खुद को अंबेडकरवादी घोषित कर दिया।

image
2 yrs - Translate

OMG 2 : सावन के एक दिन पहले 'शिव' बने अक्षय कुमार, पोस्टर देख यूजर्स हुए चौकन्ना, बोले- बस मजाक मत बना देना

मुम्बई 3 जुलाई । अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, हालांकि बीते 3 साल से अक्षय कुमार का बुरा हाल है.

बॉक्स ऑफिस पर भले ही उनकी फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं लेकिन अफसोस ये है कि उनकी सारी फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. हालांकि उनके फैंस फिरभी उनसे एक हीट की उमींद लगाए बैठे हैं.

इसी बीच अक्षय ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर अपडेट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बस कुछ दिनों में..ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.. टीजर भी जल्द ही रिलीज होगा.” पोस्टर में अक्षय के लुक की बात करें तो अपने लुक में काफी शानदार लग रहे हैं. लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय ‘शिव’ अवतार में गजब लग रहे हैं.

बता दें कि अक्षय ने अपने लुक के साथ ही पंकज त्रिपाठी का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें पंकज माथे पर तिलक लगाए और हाथों को जोड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “मिलते हैं सच्चाई की राह पर.”

अक्षय कुमार के इन दोनों ही पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें प्यार दे रहे हैं और फिल्म के प्रति अपनी बेताबी भी बता रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. यूजर्स उन्हें वार्निंग देते हुए लिख रहे हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव के साथ कोई मजाक मत करना, नहीं तो काफी महंगा पड़ जाएगा.

वहीं कुछ यूजर्स फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद ‘ओएमजी 2’ को लेकर अपनी चिंता भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने अक्षय कुमार को चेतावनी देते हुए लिखा, “उम्मीद है कि हिंदू धर्म का मजाक ना बनाएंगे आप मूवी में. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हिंदू भगवानों का अपमान करने की जुर्रत भी मत करना.. यूजलेस बॉलीवुड.’

‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) में अक्षय-पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म लंबे वक्त से खबरों में है. वहीं फैंस बेहद बेताबी के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं.

image

image

image

image

image

image

image

image
ashp veda created a new article
2 yrs - Translate

The Luscious Beauty of Dark Lips | #dark lips