Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कौन सी दिशा में बढ़ने को प्रगति कहना चाहिए, इसका कोई पैमाना नहीं है। समय के साथ बहुत चीजों के मायने बदल जाते हैं।
गाँवों का शहरों में परिवर्तित हो जाना, पैरों तले मिट्टी की जगह सीमेंट का होना, खेतों में फसलों की जगह इमारतों का उगना, इंसानों का इंसानों के साथ कम, डिवाइसेज के साथ ज्यादा लगाव होना, क्या ये सभी प्रगति के मायने हैं?
इसका जवाब शायद सभी की नजरों में अलग-अलग हो सकता है। लेकिन एक बात तो तय है कि जिस दिशा में बढ़ने से हमारे साथी पीछे छूट जाएं या फिर कमजोर लोग और कमजोर होते जाएं, उसे प्रगति की उपाधि तो नहीं दी जा सकती है।
जहाँ स्त्री को अपने ही शरीर से संबंधित अधिकारों से वंचित रखा जाए लिया जाए, जहां अपने से अलग विचार रखने वाले लोगों को रौंदा जाए, उस दिशा में बढ़ने को प्रगति नहीं कह सकते। मैं तो बिल्कुल नहीं कह सकती।
इस प्रगति की दौड़ से बाहर निकलकर हमें शांति से बैठकर यह सोचने की जरूरत है कि क्या हम उसी दिशा में तो नहीं जा रहे हैं जहां से आने में हमें सालों लगे हैं।
Probiotic Ingredients Market Regional Analysis and Trend Forecast 2032 | #probiotic Ingredients Market