Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने की भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्दl इसका असर यह हुआ कि भारतीय पहलवान अपने ध्वज तले आने वाले प्रतियोगिता वर्ल्ड चैंपियनशिप आगामी एशियाई खेलों में अपने देश के लिए प्रतिभाग नहीं करेंगे अपने देश के ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे प्रतिभा नहीं करेंगे उनको यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ध्वज तले खेलना होगा l कुश्ती इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी भारतीय खिलाड़ी को अपने देश के लिए नहीं खेलना पड़ेगा दरअसल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने के लिए 15 जून को तारीख दी थी कि 15जून तक चुनाव कराए विवाद के चलते कुश्ती महासंघ व धरना प्रदर्शनकारी पहलवानों के कारण तिथि को पीछे हटाया गया date को पहले 11 जुलाई फिर 15 अगस्त चुनाव कराने के लिए तारीख हटती रही लेकिन चुनाव नहीं हुए और तारीख से तारीख हटती रही पीछे जिसका अंजाम बहुत बुरा हुआ पहली बार भारतीय पहलवान किसी दूसरे ध्वज के तले अपने आपको प्रतिभा करेंगे l
भारतीय कुश्ती संघ के ना होना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव जूनियर रेसलर को पड़ा जिनका इस वर्ष कोई कंपटीशन नहीं हुआ l
आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?
श्री दरबार साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह जी का निधन आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। गुरु, पंथ व समाज की सेवा में समर्पित रहा उनका जीवन अनुकरणीय है।
गुरु महाराज जी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।