2 yrs - Translate

पड़ोसी जिले नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम जिले में तेजी से फैल चुकी है। पहले सोहना फिर सेक्टर 57 की निर्माणाधीन मस्जिद और इसके बाद बादशाहपुर के नजदीक हाईवे पर उपद्रवियों ने बवाल काटा। इस बीच उपद्रवियों की बदलती जगहों पर पुलिस दौड़ती रही।

image

image
2 yrs - Translate

कंगना रणौत ने एक बार फिर एक्शन फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन इस बार वह विद्युत जामवाल के साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहती हैं।

image
2 yrs - Translate

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 6 छक्को वाली घटना को याद करते हुए बताया की यह उनकी ज़िन्दगी का सबसे बुरा दिन था
.
.
.
#stuartbroad #yuvrajsingh #t20worldcup #indvseng #cricketnews #cricketfacts #hindicricketnews #indiancricketteam #cricket #indiancricket #testcricket #instacricket #cricketer #cricketgyan #cricketgyanhindi
#स्टुअर्टब्रॉड #युवराजसिंह #टी20विश्वकप #क्रिकेटखबर #क्रिकेटफैक्ट्स #क्रिकेटज्ञान #क्रिकेटज्ञानहिन्दी

image
2 yrs - Translate

अरे पंडित जी किसान के बालक खेल, खेत, बाँर्डर पर जाएंगे,
फिर दंगो में क्योँ जाएंगे? ये धर्म वर्म वाला मसला तुम लोगों का ही पैदा किया हुआ है इसलिए वो तुम्हे ही मुबारक।

image

image

image

image
2 yrs - Translate

धार्मिक अंधविश्वास से बेशक देश बर्बाद हो गया होगा पर इससे बीजेपी तो पूरी तरह आबाद हो गई? पिछले 9 साल से देश का प्रधानमंत्री धार्मिक अंधविश्वास फैलाने के लिए एकसूत्री कार्यक्रम बनाकर चल रहा है, उससे देश में बीजेपी मोदी के करोड़ों अंधभक्त बन चुके जिसके दम पर बीजेपी वर्षों तक आबाद रह सकती है! अंधभक्तों के लिए ना सुलभ शिक्षा की जरूरत है, ना स्वास्थ्य की, ना रोजगार की! बस उनके लिए मोदी बड़े-बड़े मन्दिर बनवा रहा है, बड़ी-बड़ी मूर्तिया लगवा रहा है, धार्मिक यात्राओं के लिए सहूलियत दे रहा है, बस अंधभक्तों के लिए इतना काफी है, धर्म की अफीम सूंघकर मोदी मोदी जयकारा लगाते रहेंगे! बाकी उनको क्या करना है चाहे उनकी आने वाली पीढियां हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगेगी उसकी भक्तों को चिंता नहीं।

image
2 yrs - Translate

देश में कुकरमुत्तों की तरह फैले लुटेरे कोचिंग माफियाओं को समझना चाहिए कि गरीब बच्चों की जेबें काटकर तुम अमर नहीं हो जाओगे? कभी चौधरी घासीराम जी वर्मा जैसे शिक्षा संतों को भी देख लीजिए? जिन्होंने शिक्षा के लिए अपना सबकुछ वार दिया! दूसरी तरफ तुम गरीबों को लूटकर अपने ऊंचे ऊंचे महल खड़े कर रहे हो।

image