image

image
2 años - Traducciones

आज का करेंट अफेयर्स - 05 मई 2023

image
2 años - Traducciones

Renewed) DELL OPTIPLEX 7010 Business Class Performance Desktop SFF (Intel Core i5 3470 3.2 Ghz, 8GB RAM, 250 GB SSD Windows 10 PRO) 1 Year Warranty, Black Vijay contect .9478666621

image
2 años - Traducciones

विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष -"अजय बंगा" बने!!💐💐💐
#2 जून 2023 को पदभार ग्रहण करेंगे!!!👌👌👌👌

image
2 años - Traducciones

एक बहुत ब्रिलियंट लड़का था। सारी जिंदगी फर्स्ट आया। साइंस में हमेशा 100% स्कोर किया। अब ऐसे लड़के आम तौर पर इंजिनियर बनने चले जाते हैं, सो उसका भी सिलेक्शन IIT चेन्नई में हो गया। वहां से B Tech किया और वहां से आगे पढने अमेरिका चला गया और यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफ़ोर्निया से MBA किया। अब इतना पढने के बाद तो वहां अच्छी नौकरी मिल ही जाती है। उसने वहां भी हमेशा टॉप ही किया। वहीं नौकरी करने लगा। 5 बेडरूम का घर उसके पास। शादी यहाँ चेन्नई की ही एक बेहद खूबसूरत लड़की से हुई। एक आदमी और क्या मांग सकता है अपने जीवन में ? पढ़ लिख के इंजिनियर बन गए, अमेरिका में सेटल हो गए, मोटी तनख्वाह की नौकरी, बीवी बच्चे, सुख ही सुख।
लेकिन दुर्भाग्य वश आज से चार साल पहले उसने वहीं अमेरिका में, सपरिवार आत्महत्या कर ली। अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार कर खुद को भी गोली मार ली। What went wrong? आखिर ऐसा क्या हुआ, गड़बड़ कहाँ हुई। ये कदम उठाने से पहले उसने बाकायदा अपनी wife से discuss किया, फिर एक लम्बा suicide नोट लिखा और उसमें बाकायदा अपने इस कदम को justify किया और यहाँ तक लिखा कि यही सबसे श्रेष्ठ रास्ता था इन परिस्थितयों में। उनके इस केस को और उस suicide नोट को California Institute of Clinical Psychology ने ‘What went wrong'? जानने के लिए study किया।
पहले कारण क्या था, suicide नोट से और मित्रों से पता किया। अमेरिका की आर्थिक मंदी में उसकी नौकरी चली गयी। बहुत दिन खाली बैठे रहे। नौकरियां ढूंढते रहे। फिर अपनी तनख्वाह कम करते गए और फिर भी जब नौकरी न मिली, मकान की किश्त जब टूट गयी, तो सड़क पर आने की नौबत आ गयी। कुछ दिन किसी पेट्रोल पम्प पर तेल भरा बताते हैं। साल भर ये सब बर्दाश्त किया और फिर पति पत्नी ने अंत में ख़ुदकुशी कर ली इस case study को ऐसे conclude किया है experts ने : This man was programmed for success but he was not trained, how to handle failure. यह व्यक्ति सफलता के लिए तो तैयार था, पर इसे जीवन में ये नहीं सिखाया गया कि असफलता का सामना कैसे किया जाए।
अब उसके जीवन पर शुरू से नज़र डालते हैं। पढने में बहुत तेज़ था, हमेशा फर्स्ट ही आया। ऐसे बहुत से Parents को मैं जानता हूँ जो यही चाहते हैं कि बस उनका बच्चा हमेशा फर्स्ट ही आये, कोई गलती न हो उस से। गलती करना तो यूँ मानो कोई बहुत बड़ा पाप कर दिया और इसके लिए वो सब कुछ करते हैं, हमेशा फर्स्ट आने के लिए। फिर ऐसे बच्चे चूंकि पढ़ाकू कुछ ज्यादा होते हैं सो खेल कूद, घूमना फिरना, लड़ाई झगडा, मार पीट, ऐसे पंगों का मौका कम मिलता है बेचारों को, 12th कर के निकले तो इंजीनियरिंग कॉलेज का बोझ लद गया बेचारे पर, वहां से निकले तो MBA और अभी पढ़ ही रहे थे की मोटी तनख्वाह की नौकरी। अब मोटी तनख्वाह तो बड़ी जिम्मेवारी, यानी बड़े बड़े targets। कमबख्त ये दुनिया, बड़ी कठोर है और ये ज़िदगी, अलग से इम्तहान लेती है। आपकी कॉलेज की डिग्री और मार्कशीट से कोई मतलब नहीं उसे। वहां कितने नंबर लिए कोई फर्क नहीं पड़ता।
ये ज़िदगी अपना अलग question paper सेट करती है। और सवाल, सब out ऑफ़ syllabus होते हैं, टेढ़े मेढ़े, ऊट पटाँग और रोज़ इम्तहान लेती है। कोई डेट sheet नहीं। एक अंग्रेजी उपन्यास में एक किस्सा पढ़ा था। एक मेमना अपनी माँ से दूर निकल गया। आगे जा कर पहले तो भैंसों के झुण्ड से घिर गया। उनके पैरों तले कुचले जाने से बचा किसी तरह। अभी थोडा ही आगे बढ़ा था कि एक सियार उसकी तरफ झपटा। किसी तरह झाड़ियों में घुस के जान बचाई तो सामने से भेड़िये आते दिखे। बहुत देर वहीं झाड़ियों में दुबका रहा, किसी तरह माँ के पास वापस पहुंचा तो बोला, माँ, वहां तो बहुत खतरनाक जंगल है। Mom, there is a jungle out there।
इस संसार में कोई भी ऐसा मनुष्य नहीं है जिसे कोई समस्या न हो बस अंतर यह है कि सबकी समस्या एक जैसी नहीं होती इसलिए हमें लगता है कि मेरे साथ ही जाने क्यों ऐसा होता है। यह पंक्ति प्रत्येक व्यक्ति की है। आपको situation को handle करना तथा fluctuations को manage करना आना चाहिए। और बेहतर है बच्चों को सबसे पहले इसकी शिक्षा दें क्योंकि एक chance गंवाने से जिंदगी रुक नहीं जाती है बल्कि अगला chance पिछले से big and better हो सकता है। हमारा नजरिया ही patience and determination तय करते हैं और यही सब मिलकर destination तक लेकर जाएंगे। इसलिए, इस खतरनाक जंगल में जिंदा बचे रहने की ट्रेनिंग अपने बच्चों को अवश्य दें।

image
2 años - Traducciones

Lenovo (Renewed) Thinkpad T440-i5-8 GB-500 GB 14-inch Laptop (4th Gen Core i5/8GB/500GB HDD/Windows 7/Integrated Graphics), Blaclk Vijay contect .9478666621

image
2 años - Traducciones

(Renewed) HP 840g3 Elitebook Ultralight 1.48 KG (6th Gen Intel Core i5 - 6300U /8 GB/512 GB SSD/Windows 10 Pro/Silver /14 Inch Screen) price 23000/. contect . 9478666621

image
haiyan xuu Cambió su foto de perfil
2 años

image
haiyan xuu Cambio su foto de perfil
2 años

image