Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
कोर्ट ने नाबालिग पहलवान से मांगा जवाब
बृजभूषण सिंह के मामले में अब एक अगस्त को होगी सुनवाई
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दिल्ली की कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने के लिये पुलिस की ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट पर जवाब मांगा। कोर्ट ने पीड़िता और शिकायतकर्ता से ये जवाब मांगा है। अभियोजन पक्ष के वकील ने यह जानकारी दी।
लगातार दो पेनल्टी शूटआउट में जीतना आसान नहीं होताः सुनील छेत्री
स्टेडियम में मौजूद 26000 फैंस ने गाया वंदे मातरम्
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। भारतीय टीम ने नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी साख में इजाफा किया है। देश का हर फुटबॉल प्रेमी खुश है। इस जीत के बाद सुनील छेत्री ने कहा, "सिर्फ यह मैच नहीं बल्कि पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा। पूरी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैं इससे ज्यादा उनसे कुछ और नहीं मांग नहीं सकता। हम सात-आठ हफ्तों से एक साथ हैं। लगातार दो पेनल्टी शूटआउट में जीतना आसान नहीं होता।"