2 yrs - Translate

सज्जनगढ़_पैलेस___उदयपुर
#उदयपुर शहर के पश्चिम में बांसदरा पहाड़ पर मेवाड़ नरेश #महाराणा__सज्जनसिंह ने इस किले का निर्माण 1874 से 1884 के बीच करवाया। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। सज्जनगढ़ समुद्री तल से 3100 फीट ऊंचाई पर है। शहर में इससे ज्यादा ऊंचाई पर कोई भी इमारत नहीं है, जिसे खास तौर पर मानसून के बादलों को देखने के लिए बनाया था। यह 134 साल पुराना है।

image
2 yrs - Translate

जो कमज़ोर होते हैं, वही क़िस्मत को रोते हैं जिन्हें उगना होता है वे पत्थर का सीना चीरकर भी उगते हैं।

~ स्वामी विवेकानन्द

image
2 yrs - Translate

16 नवंबर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजी सैनिकों को मौत के घाट उतार कर वीरगति को प्राप्त होने वाली महान वीरांगना, उदा देवी पासी जी के जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

image

image

image

image

image
2 yrs - Translate

भारत की संप्रभुता, समृद्धि और खुशहाली की पावन अभिव्यक्ति, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वैज्ञानिक पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

image
2 yrs - Translate

"दिवेर का युद्ध"
महाराणा प्रताप ने कुंवर अमरसिंह को मेवाड़ का सेनापति घोषित किया अकबर के चाचा सुल्तान खां का सामना कुंवर अमरसिंह से हुआ कुंवर अमरसिंह ने सुल्तान खां पर भाले से भीषण प्रहार किया भाला इतने तेज वेग से मारा था कि सुल्तान खां के कवच, छाती व घोड़े को भेदते हुए जमीन में घुस गया और वहीं फँस गया
"टोप उड्यो बख्तर उड्यो, सुल्तान खां रे जद भालो मारियो | राणो अमर यूं लड्यो दिवेर में, ज्यूं भीम लड्यो महाभारत में ||"
सुल्तान खां मरने ही वाला था कि तभी वहां महाराणा प्रताप आ पहुंचे सुल्तान खां ने कुंवर अमरसिंह को देखने की इच्छा महाराणा के सामने रखी तो महाराणा ने किसी और क्षत्रिय को बुलाकर सुल्तान खां से कहा कि "यही अमरसिंह है" सुल्तान खां ने कहा कि "नहीं ये अमरसिंह नहीं है, उसी को बुलाओ" तब महाराणा ने कुंवर अमरसिंह को बुलाया सुल्तान खां ने कुंवर अमरसिंह के वार की सराहना की महाराणा ने सुल्तान खां को तकलीफ में देखकर कुंवर अमरसिंह से कहा कि "ये भाला सुल्तान खां के जिस्म से निकाल लो" कुंवर अमरसिंह ने खींचा पर भाला नहीं निकला, तो महाराणा ने कहा कि "पैर रखकर खींचो तब कुंवर अमरसिंह ने भाला निकाला

image

image