image

देश की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका, परम पूज्य सावित्री बाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन

image

जाट पावर ❤️💪🇮🇳
अंकुश राठी की कप्तानी में भारत बना जूनियर वर्ल्ड चैंपियन 🇮🇳❤️😎

image

image

*👉🏻सराहनीय कदम....हिसार में पूनिया खाप का महासम्मेलन : नानी-दादी का गौत्र छोड़ना जरूरी नहीं , बारात में 21 आदमी जाएंगे, डीजे पर रोक, मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय*
*हरियाणा के हिसार में 5 मार्च को अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप का महासम्मेलन हुआ। जिसमें फैसला लिया गया कि गोद भराई में पांच आदमी जाएंगे। बारात में 21 आदमी जाएंगे और 101 रुपए देकर बारात रवाना की जाएगी।*
*यह भी फैसला लिया गया कि पहले पूनिया समाज में 4 गौत्र छोड़कर शादी करने का नियम है। मगर इससे बच्चों के रिश्ते करना मुश्किल हो गया। इसलिए मजबूरीवश अब नानी और दादी के गौत्र छोड़ना जरूरी नहीं । डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ कहा गया कि बीन और ढोलक बजाय जाएं।*
*सर्व जातीय पूनिया खाप ने समाज हित में फैसला लिया कि बिना दहेज शादी करने वाले परिवार को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि दहेज प्रथा कुरीति पर रोक लगे।*
*मृत्युभोज भी नहीं दिया जाएगा*
*पूनिया समाज ने फैसला लि

image

अक्षदीप सिंह ढिल्लों सेना के लिए दौड़ाते समय वॉक रेसिंग (20 KM वॉक) में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले एथलीट है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं जट्टा 💪

image

दहकती हुई आग न सही, एक चिंगारी ही जलाये रखना. 8 घंटे पढ़ाई न सही 2 घंटे ही बनाये रखना। मरना नही है, रण छोड़ना भी नही है , खुद पर विश्वास बनाये रखना। एक चिंगारी लगातार जलकर, सब कुछ खाक कर देती है, तुम भी एक चैप्टर रोज़, पढ़ाई में बढ़ाए रखना

image

image

image

image