2 лет - перевести

अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से ब्लू बैज़ हट चुका है। अब अमिताभ का नया ट्वीट सामने आया है, जिसमें वे अपील करते हुए लिखते हैं "हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??"😄

image
2 лет - перевести

आमतौर पर जब भी आपने किसी नये रेस्तरां, दुकान या किसी भी चीज का उद्घाटन होते देखा होगा तो वहां आपको गेस्ट के तौर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की तस्वीरें देखते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस खास मौके पर एक अनोखी घटना देखने को मिली. यहां एक रेस्तरां के उद्घाटन में 'देसी नस्ल' की गाय को वीआईपी गेस्ट बनाया गया. यह शहर का पहला ऑर्गेनिक रेस्तरां है और गाय को VIP गेस्ट के तौर पर देखकर कई लोग चौंक गए.

image

image
2 лет - перевести

Apple के सीईओ Tim Cook हाल ही भारत पहुंचे. यहां मुंबई में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस Madhuri Dixit से मुलाकात की.एक्ट्रेस ने उन्हें मुंबई का फेमस वड़ा पाव खिलाया जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो में दोनों को हंसते हुए और वड़ा पाव को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता हैं.

#apple #timcook #madhuridixit

image
2 лет - перевести

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इनदिनों पूर्व सांसद राहुल गांधी काफी एक्टिव हो गए हैं...दरअसल 13 मई को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. वह लगातार कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस की वापसी का दावा कर रहे हैं. हाल ही में कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था और कार्यकर्ताओं से इसे संभव बनाने में जुट जाने का आह्वान किया था.उन्होंने कहा कि कर्नाटक की भाजपा सरकार देश में भ्रष्टाचार की प्रतीक है. पूर्व सांसद ने विश्वास जताया था कि प्रदेश में कांग्रेस हर हाल में जीत दर्ज करेगी. यहां के लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.

image
2 лет - перевести

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपना अच्छा-खासा सिक्का जमा लिया है। इन दिनों वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'कैनेडी' का कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर होगा। इस खबर के बाद सनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप का शुक्रिया अदा किया। सनी ने कहा 'अनुराग सर terror बिल्कुल नहीं हैं। वह सबसे अच्छे और दयालु इंसानों में से एक हैं, जितना में मैंने उन्हे जाना है, खासकर सेट पर वह सभी का ध्यान रखते हैं और प्यार देते हैं, चाहे वह तकनीशियन हों या अभिनेता। निश्चित रूप से सेट पर उनका खौफ नहीं रहता हैं। उसके साथ काम करना खुशी की बात है। मैंने इस एक्सपीरियंस के हर मिनट का आनंद लिया। मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा।'

image

image

image

image

image