2 anni - Tradurre

इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनिया भर में सबसे चहेते नेता' के रूप में संबोधित किया. मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आए हुए हैं. मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के समक्ष अपनी टिप्पणी को अंतिम रूप देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस एप्रूवल रेटिंग पर पहुंचे हैं... वह दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे पसंदीदा हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई.'' मेलोनी ने कहा कि पिछले साल इटली के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद इस क्षेत्र में यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

image
2 anni - Tradurre

हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी व्रत रखा जाएगा, जिसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत 3 मार्च 2023, यानी कल रखा जाएगा। रंगभरी एकादशी पर भगवान विष्णु सहित भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का विधान है।

image
2 anni - Tradurre

ट्विटर के फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी एक नया ऐप लेकर आए हैं. ये ऐप काफी हद तक Twitter जैसा है, जिसमें विजुअल बदलाव किए गए हैं. हालांकि, ये ऐप डिसेंट्रोलाइज्ड प्रोजेक्ट है. फिलहाल इसे ऐपल App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

image
2 anni - Tradurre

दिल्ली के द्वारका में रहने वाले शशांक मनु ने मेट्रो में सफर कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया है. शशांक ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम लिए.
शशांक ने अपने रिकॉर्ड के बारे में बताया कि उन्होंने 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकेंड में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम डाले. उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था जिसको गिनीज़ की साइट पर लंबे इंतज़ार के बाद अपडेट किया गया है.

image
2 anni - Tradurre

अधिकम पारले जी: 25 से अधिक वर्षों से उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है! 1994 से ₹ ​​4/- का पैकेट। यह आज भी मजबूती से कायम है।
कभी सोचा है ये कैसे मुमकिन है? कई परिचालन अनुकूलन, पैकेजिंग, ग्राहकों को कोई बड़ा झटका नहीं, पारले ने इसे संभव बनाने के लिए एक अविश्वसनीय मनोवैज्ञानिक रणनीति लागू की।
साल 1994 में पारले जी के एक छोटे पैकेट की कीमत ₹4 थी और 2021 तक यही रही, अब इसमें ₹1 की बढ़ोतरी की गई है। आज की तारीख में एक छोटे पैकेट की कीमत ₹5 है।
अब, जब मैं 'छोटा पैकेट' कहता हूँ तो आपके दिमाग में क्या आता है? एक पैकेट जो आपके हाथ में बड़े करीने से फिट बैठता है जिसमें मुट्ठी भर बिस्कुट हैं? खड़ी धारियां और रंगीन पैकेट हैं।
हम में से ज्यादातर लोगों ने इसे इसी तरह देखा है और पारले इसे अच्छी तरह जानता है।
पारले सिर्फ एक बिस्किट नहीं है, इसके साथ भावनाएं और विश्वास जुड़ा हुआ है। इसकी कीमतें बढ़ाने के बजाय, वे समय के साथ इसके आकार को कम करना जारी रखते हैं, छोटे पैकेटों के लिए मनोवैज्ञानिक जगह बनाए रखते हैं।
यह 1994 में ₹4/- प्रति 100 ग्राम था। कुछ साल बाद उन्होंने इसे 92.5 ग्राम और फिर 88 ग्राम कर दिया, और आज, 5 रुपये के एक छोटे पैकेट का वजन 55 ग्राम होता है, जो कि पहले की तुलना में 45% कम है। बिस्किट की पैकेजिंग का नजारा भी कमाल का है।
बिस्किट के पैकेट पर खड़ी धारियां आपको तुरंत पैकेट के सिकुड़ते आकार का अंदाजा नहीं देंगी। एक अद्भुत ऑप्टिकल भ्रम पैदा होता है।
आलू वेफर्स, चॉकलेट बार, टूथपेस्ट आदि बनाने वाली कंपनियां भी यही रणनीति अपनाती हैं। इस तकनीक को ग्रेसफुल डिग्रेडेशन कहा जाता है, जहां कुछ अवांछित (वजन / आकार में कमी) नियमित अंतराल पर होता है, भले ही ग्राहक को इसके परिणाम महसूस न हों।
डिजिटल ट्रांजैक्शन में भी ऐसा ही होता है। याद रखें, कैसे हम सभी को Google Pay, PayTM स्क्रैच कार्ड के साथ भारी कैश-बैक मिलता था, लेकिन समय के साथ यह कम होता गया। अब कैश-बैक नगण्य है। यह भी एक मार्केटिंग रणनीति है।
फर्क सिर्फ इतना है कि इसे कितनी प्रभावी तरीके से लागू किया जाता है?
"संपीड़न मुद्रास्फीति" कहना गलत नहीं है।
पार्ले वास्तव में ऐसा करने में प्रतिभाशाली है और इसलिए आज, पार्ले-जी वास्तव में भारत में और भारत के बाहर कई देशों में सबसे अच्छा बिस्किट है।
नोट: वर्तमान में Parle G के छोटे पैक को घटाकर 50 ग्राम कर दिया गया है।
सुने गए व्याख्यान के आधार पर लिखा गया है।
धन्यवाद🤗

image
2 anni - Tradurre

Good morning friends 😊

image
2 anni - Tradurre

द्वारका धाम के निर्माण में दान करें और आप भी बने सुदामा सेवक।
विष्णु मंदिर के निर्माण में दान कर आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति करें।
वह मनुष्य जो विष्णु मंदिर निर्माण कराता है वह उन कर्मफलों का लाभ पाता है जो जीवन भर प्रतिदिन दी जाने वाली आहुतियों से प्राप्त होती हैं। - अग्नि पुराण
जो व्यक्ति भगवान श्री विष्णु के सुंदर मंदिर निर्माण करवाता है वह अपने सभी पाप पूर्ण कर्मों के प्रतिफल से मुक्त हो कर वैकुंठ धाम में प्रवेश पाता है - नृसिंह पुराण

image
2 anni - Tradurre

होली अबकी वाली सनातन वाली
याद रखे होली का सारा सामान स्वदेशी हो और लोकल सनातनियो की दूकान से ही लिया गया हो। (ऑनलाइन शॉपिंग का प्रयोग कम करे) सनातन विरोधी बॉलीवुडियो द्वारा ऐड किये गए किसी भी सामान को न ले
1 कपडे, रंग गुलाल, सजावट का सामना, मिठाई या किराना स्वदेशी हो और सनातनियो की दूकान से ही लिया गया हो।
2 चोकलेट,के स्थान पर मिठाईयो या घर पर बने पकवान से होली मनाये, होलिका दहन जहां हो उसके चारो तरफ बड़ी सी रंगोली बनाये।
3 होलिका दहन में सांस्कृतिक परिधान पहन कर आये, जींस, लोअर, बॉक्सर, टी शर्ट आदि को अवॉइड करे।
4 होलिका का निर्माण सिमित मात्रा में लकडिया या गोबर के कंडो से करे, होलिका दहन रात्रि के शुभ मुहूर्त में विधिविधान से पूजा के बाद करे।
5 घर या सोसाइटी के बड़े, होलिका दहन की कथा आने वाली पीढ़ी को सुनाये ताकि उन्हें हमारी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान मिले।
6 होली दहन के पश्चात् बड़ो का एवं ईश्वर आशीर्वाद ले, बाद पड़ोसियों और परिवार के लोगो को बधाई दे और मिलने ज़रूर जाए।
7 धुरंडी के दिन पानी की बर्बादी ज्यादा न हो इसका ध्यान रखे, केमिकल वाले रंगो से बचे,
8 DJ का शोर न करे ध्यान रखे आपकी सोसाइटी में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग भी है जिनके लिए DJ की तेज आवाज़ जान लेवा होती है।
9 होली का त्यौहार, घर, परिवार और समाज के साथ घुलने मिलने का है, इसे शराब(liquor) पार्टी बनाकर बर्बाद न करे।
नोट :- ऊपर दिए गए बिन्दुओ का पालन करने से न केवल हमारे सनातनी भाइयो को फ़ायदा होगा बल्कि आप और आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा

image

image

image