Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडमप में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आने वाले समय में देश के सभी CBSE स्कूलों में एक पाठ्यक्रम लागू होगा, जिसके लिए 22 भाषाओं में पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही हैं. इस दौरान पीएमश्री योजना की पहली किस्त भी जारी की.
संजय दत्त गुस्से में ऋषि कपूर को मारने के लिए उनके घर चले गए थे. इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में किया है. इस बारे में संजय दत्त के दोस्त गुलशन ग्रोवर ने भी किया था. उन्होंने बताया था कि संजू को लगने लगा था कि चिंटू जी और टीना मुनीम का अफेयर चल रहा है. एक दिन संजू ने मुझे चिंटू जी के घर जाने के लिए कहा क्योंकि वो उन्हें मारना चाहते थे. हम वहां गए भी थे लेकिन वहां उनकी मंगेतर नीतू कपूर वहां थी जिन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं और चिंटू जी शादी करने वाले हैं. इसके बाद संजू समझ गए और वहां से चले गए.
#bollywood #entertainmentnews #rishikapoor #sanjaydutt #sanjayduttbirthday #tinamunim