2 anni - Tradurre

वायु सेना के अड्डे की तस्वीरें लेने पर पकड़ा गया चार्टर्ड विमान का पायलट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक
#pakistan | #indianairforce | #airforce | #iaf

image
2 anni - Tradurre

सुरक्षा की स्थिति देखने जम्मू-कश्मीर जाएंगे अमित शाह, आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे बात
#amitshah | #jammuandkashmir | #kashmir | #jammukashmir

image
2 anni - Tradurre

सर्दी से कांपते हुए ज़िन्दा जिस्म पर चादर डालना,,,
कब्रो और मजारो पर चादर डालने से लाखो गुना बेहतर है.......

image
2 anni - Tradurre

💐💐💞जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है🥰
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है
चला जाऊँ मैं वृंदावन तेरा श्रृंगार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है💐
🌺🌾!! #ॐ_नमो_नारायण!!🌾🌺
🌺!!#श्री_मन_नारायण_नारायण_हरि_हरि!!🌺
💞🙏🙏💞

image
2 anni - Tradurre

जिस प्रकार किसी को मनचाही स्पीड में गाड़ी चलाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि रोड सार्वजनिक है। ठीक उसी प्रकार किसी भी लड़की को मनचाही अर्धनग्नता युक्त वस्त्र पहनने का अधिकार नहीं है क्योंकि जीवन सार्वजनिक है। एकांत रोड में स्पीड चलाओ, एकांत जगह में अर्द्धनग्न रहो। मगर सार्वजनिक जीवन में नियम मानने पड़ते हैं।👌💯

भोजन जब स्वयं के पेट मे जा रहा हो तो केवल स्वयं की रुचि अनुसार बनेगा, लेकिन जब वह भोजन परिवार खायेगा तो सबकी रुचि व मान्यता देखनी पड़ेगी।

लड़कियों का अर्धनग्न वस्त्र पहनने का मुद्दा उठाना उतना ही जरूरी है, जितना लड़को का शराब पीकर गाड़ी चलाने का मुद्दा उठाना जरूरी है। दोनों में एक्सीडेंट होगा ही।

अपनी इच्छा केवल घर की चहारदीवारी में उचित है। घर से बाहर सार्वजनिक जीवन मे कदम रखते ही सामाजिक मर्यादा लड़का हो या लड़की उसे रखनी ही होगी।

घूंघट और बुर्का जितना गलत है, उतना ही गलत अर्धनग्नता युक्त वस्त्र गलत है। बड़ी उम्र की लड़कियों का बच्चों सी फ़टी निक्कर पहनकर छोटी टॉप पहनकर फैशन के नाम पर घूमना भारतीय संस्कृति का अंग नहीं है।

जीवन भी गिटार या वीणा जैसा वाद्य यंत्र हो, ज्यादा कसना भी गलत है और ज्यादा ढील छोड़ना भी गलत है।

सँस्कार की जरूरत स्त्री व पुरुष दोनों को है, गाड़ी के दोनों पहिये में संस्कार की हवा चाहिए, एक भी पंचर हुआ तो जीवन डिस्टर्ब होगा।

नग्नता यदि मॉडर्न होने की निशानी है, तो सबसे मॉडर्न जानवर है जिनके संस्कृति में कपड़े ही नही है।
अतः जानवर से रेस न करें, सभ्यता व संस्कृति को स्वीकारें।
कुत्ते को अधिकार है कि वह कहीं भी यूरिंन पास कर सकता है, सभ्य इंसान को यह अधिकार नहीं है। उसे सभ्यता से बन्द टॉयलेट उपयोग करना होगा। इसी तरह पशु को अधिकार है नग्न घूमने का, लेकिन सभ्य स्त्री को उचित वस्त्र का उपयोग सार्वजनिक जीवन मे करना ही होगा।
अतः विनम्र अनुरोध है, सार्वजनिक जीवन मे मर्यादा न लांघें सभ्यता से रहें।

image
2 anni - Tradurre

ॐ शांति शांति ॐ
साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक रहे भैरों सिंह राठौड़ का आज निधन हो गया। सीने में दर्द और बुखार के चलते उन्हें जोधपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। भैरो सिंह साल 1987 में BSF से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने अपनी वीरता से दुश्मनों को धूल चटा दिया था। भैरो सिंह की वीरता के लिए उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।😥

image
2 anni - Tradurre

राजस्थानी संस्कृति राजस्थानी ड्रेस कितनी खूबसूरत लगती है आजकल इस दुनिया में बहुत सारे लोग छोटे-छोटे कपड़े पहनने लगे लेकिन उनका कारण माता-पिता भी बन सकते हैं क्योंकि आज यह तस्वीर देखकर हर को समझना चाहिए कि अपनी राजस्थानी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए अपने राजस्थानी इन कपड़ों में कितना अच्छे दिखते हैं और माता-पिता के जैसे संस्कार होंगे वैसे बच्चे आगे बढ़ते हैं कौशल्या चौधरी अपनी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीर 🙏❤️

image
2 anni - Tradurre

राजस्थानी देसी खाना खाने का आनंद ही कुछ अलग है खीर रावड़ी गी फिर काचरों की चटनी खाओ और बीमारियों से दूर रहो🙏❤️👇

image
2 anni - Tradurre

#जोधपुर जिले के पीपाड़ क्षेत्र के ग्राम बाड़ा कला निवासी व भारतीय वायु सेना में कार्यरत श्री रामनिवास जाखड़ अपने कृत्वय पर कार्य करते हुए शहीद हो गए !परमात्मा दिवगंत शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें,मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है ! , जय हिन्द

image
2 anni - Tradurre

विराट कोहली का वनडे में 45 वा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक बहुत-बहुत बधाई हो क्या विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं 💪🤔

image