image
3 ans - Traduire

Invisalign near Pleasanton

https://sanantonioortho.com/or....thodontics/invisalig

San Antonio Orthodontics offers Invisalign® in San Antonio Pleasanton, TX This orthodontic treatment offers an alternative to traditional metal braces

3 ans - Traduire

Braces near Pleasanton

https://sanantonioortho.com/br....aces-101/types-of-br

San Antonio Orthodontics offers Invisalign® in San Antonio Pleasanton, TX This orthodontic treatment offers an alternative to traditional metal braces

image

image

image
3 ans - Traduire

Orthodontist in Pleasanton

https://sanantonioortho.com/

Your Top Choice for Family Orthodontics in San Antonio Pleasanton, Texas San Antonio Orthodontics provides Braces, Invisalign More!

3 ans - Traduire

"कल मैंने एक ऐप से कैब बुक की। थोड़ी देर में मुझे एक फीमेल ड्राइवर का फोन आया। उन्होंने काफ़ी अच्छे और विनम्र तरीके से मुझसे पिकअप लोकेशन के बारे में पूछा। उनका प्रोफाइल देखकर मुझे पता चला कि उनका नाम दीप्ता घोष है। उनके बात करने के तरीके को देखते हुए राइड शुरू होने के बाद मैंने उनसे उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में पूछा।
मुझे जानकर थोड़ी हैरानी हुई कि उन्होंने बीटेक (इलेक्ट्रिकल) किया हुआ है और इससे पहले कई कंपनियों में 6 साल तक जॉब कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में उनके पिता का निधन होने के बाद, माँ और छोटी बहन की ज़िम्मेदारी उनपर आ गई थी। उन्हें कई अच्छी नौकरियां मिल रही थीं लेकिन सभी के लिए उन्हें कोलकाता छोड़कर बाहर जाना पड़ता। लेकिन वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं।
फिर काफ़ी हिम्मत जुटाते हुए उन्होंने कैब चलाने का फैसला किया और कमर्शियल लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया। 2021 में उन्होंने एक ऑल्टो खरीदी और एक कंपनी के लिए कैब चलाना शुरू किया। अब वह इस काम से काफी खुश हैं.. हफ्ते में 6 दिन 6-7 घंटे काम करके वह अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं, जिससे परिवार अच्छे से चल रहा है।
अब वह किसी कंपनी के लिए नहीं, अपने लिए काम कर रही हैं। खुद अपनी बॉस हैं और परिवार के साथ बिताने के लिए भी टाइम निकाल लेती हैं।
Way to go, girl!!"

image
3 ans - Traduire

पुण्यतिथि बाज़ीराव पेशवा
जिस व्यक्ति ने अपनी आयु के 20 वे वर्ष में पेशवाई के सूत्र संभाले हो ...40 वर्ष तक के कार्यकाल में 42 युद्ध लड़े हो और सभी जीते हो यानि जो सदा "अपराजेय" रहा हो ...जिसके एक युद्ध को अमेरिका जैसा राष्ट्र अपने सैनिकों को पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ा रहा हो ..ऐसे 'परमवीर' को आप क्या कहेंगे ...?
आप उसे नाम नहीं दे पाएंगे ..क्योंकि आपका उससे परिचय ही नहीं ...
सन 18 अगस्त सन् 1700 में जन्मे उस महान पराक्रमी पेशवा का नाम है -
" बाजीराव पेशवा "
जिनका इतिहास में कोई विस्तृत उल्लेख हमने नहीं पढ़ा ..
हम बस इतना जानते हैं कि संजय 'लीला' भंसाली की फिल्म है "बाजीराव-मस्तानी"
"अगर मुझे पहुँचने में देर हो गई तो इतिहास लिखेगा कि एक राजपूत ने मदद मांगी और ब्राह्मण भोजन करता रहा "
ऐसा कहते हुए भोजन की थाली छोड़कर बाजीराव अपनी सेना के साथ राजा छत्रसाल की मदद को बिजली की गति से दौड़ पड़े ।
धरती के महानतम योद्धाओं में से एक , अद्वितीय , अपराजेय और अनुपम योद्धा थे बाजीराव बल्लाल ।
छत्रपति शिवाजी महाराज का हिन्दवी स्वराज का सपना जिसे पूरा कर दिखाया तो सिर्फ - बाजीराव बल्लाल भट्ट जी ने ।
अटक से कटक तक , कन्याकुमारी से सागरमाथा तक केसरिया लहराने का और हिंदू स्वराज लाने के सपने को पूरा किया ब्राह्मण पेशवाओं ने ,खासकर पेशवा 'बाजीराव प्रथम' ने
इतिहास में शुमार अहम घटनाओं में एक यह भी है कि दस दिन की दूरी बाजीराव ने केवल पांच सौ घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की, बिना रुके, बिना थके !!
देश के इतिहास में ये अब तक दो आक्रमण ही सबसे तेज माने गए हैं । एक अकबर का फतेहपुर से गुजरात के विद्रोह को दबाने के लिए नौ दिन के अंदर वापस गुजरात जाकर हमला करना और दूसरा बाजीराव का दिल्ली पर हमला ।
बाजीराव दिल्ली तक चढ़ आए थे । आज जहां तालकटोरा स्टेडियम है । वहां बाजीराव ने डेरा डाल दिया । उन्नीस-बीस साल के उस युवा ने मुगल ताकत को दिल्ली और उसके आसपास तक समेट दिया था ।
तीन दिन तक दिल्ली को बंधक बनाकर रखा । मुगल बादशाह की लाल किले से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं हुई । यहां तक कि 12वां मुगल बादशाह और औरंगजेब का नाती दिल्ली से बाहर भागने ही वाला था कि उसके लोगों ने बताया कि जान से मार दिए गए तो सल्तनत खत्म हो जाएगी । वह लाल किले के अंदर ही किसी अति गुप्त तहखाने में छिप गया ।
बाजीराव मुगलों को अपनी ताकत दिखाकर वापस लौट गए ।
हिंदुस्तान के इतिहास के बाजीराव बल्लाल अकेले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपनी मात्र 40 वर्ष की आयु में 42 बड़े युद्ध लड़े और एक भी नहीं हारे । अपराजेय , अद्वितीय ।
बाजीराव पहले ऐसा योद्धा थे जिसके समय में 70 से 80 % भारत पर उनका सिक्का चलता था । यानि उनका भारत के 70 से 80 % भू भाग पर राज था ।
बाजीराव बिजली की गति से तेज आक्रमण शैली की कला में निपुण थे जिसे देखकर दुश्मनों के हौसले पस्त हो जाते थे ।
बाजीराव हर हिंदू राजा के लिए आधी रात मदद करने को भी सदैव तैयार रहते थे ।
पूरे देश का बादशाह एक हिंदू हो, ये उनके जीवन का लक्ष्य था । और जनता किसी भी धर्म को मानती हो, बाजीराव उनके साथ न्याय करते थे ।
आप लोग कभी वाराणसी जाएंगे तो उनके नाम का एक घाट पाएंगे, जो खुद बाजीराव ने सन 1735 में बनवाया था । दिल्ली के बिरला मंदिर में जाएंगे तो उनकी एक मूर्ति पाएंगे । कच्छ में जाएंगे तो उनका बनाया 'आइना महल' पाएंगे , पूना में 'मस्तानी महल' और 'शनिवार बाड़ा' पाएंगे
अगर बाजीराव बल्लाल , लू लगने के कारण कम उम्र में ना चल बसते , तो , ना तो अहमद शाह अब्दाली या नादिर शाह हावी हो पाते और ना ही अंग्रेज और पुर्तगालियों जैसी पश्चिमी ताकतें भारत पर राज कर पाती..!!
28अप्रैल सन् 1740 को उस पराक्रमी "अपराजेय" योद्धा ने मध्यप्रदेश में सनावद के पास रावेरखेड़ी में प्राणोत्सर्ग किया . आज उनकी पुण्यतिथि है.. उन्हें शत शत नमन, वंदन पहुँचे🙏🏼💖🚩

image

image