image
2 سنوات - ترجم

ऑटो एक्सपो 2023 में हंगरी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Keeway ने Keeway 250 को प्रदर्शित किया है, Keeway 250 SR का लुक SR 125 से काफी मेलजोल खाता है। यह बाइक नियो क्लासिक रेट्रो थीम में प्रस्तुत की गयी है।

image

image

जुब्बल तहसील के काईना गांव की बेटी अलीशा चांटा ने फिर से क्षेत्र का नाम किया रोशन!!
▫️ हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई (कबड्डी) ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मैं स्वर्ण पदक जीता है!!
▫️ राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है!!
▫️ राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है!!
▫️ खेलो इंडिया जुनियर नेशनल अंडर 18 प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है!!
▫️ आज युवा दिवस के अवसर पर खेल जगत तथा संगीत के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री विद्यानंद सरैक (जो स्वयं एक अर्जुन अवॉर्डी रहे हैं उनके द्वारा) जुब्बल की बेटी को सम्मानित किया गया है!!
▫️ अलीशा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच श्री महेर सिंह वर्मा वह अन्य स्टाफ के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी दिया है!!
▫️ विजन हिमाचल टीवी की पूरी टीम की ओर से अलीशा चांटा तथा उनके कोचिंग स्टाफ तथा माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

image

image

image

image

image

इस आदमी पर 10 लाख का कर्ज़ा था,,
ज़िन्दगी से तंग आकर इसने छत से छलाँग लगाई और नीचे BMW पर जा गिरा,,
जान तो बच गयी,,
लेकिन अब लोग बता रहे है कर्ज़े की रकम 1 करोड़ हो गयी हैं
😜😜

image