2 yrs - Translate

इस आदमी पर 10 लाख का कर्ज़ा था,,
ज़िन्दगी से तंग आकर इसने छत से छलाँग लगाई और नीचे BMW पर जा गिरा,,
जान तो बच गयी,,
लेकिन अब लोग बता रहे है कर्ज़े की रकम 1 करोड़ हो गयी हैं
😜😜

image

image

image

image

image

image
2 yrs - Translate

Nature is the best teacher…

image

image
2 yrs - Translate

.. बुलाकी दास स्वामी गंगा शहर बीकानेर कहो राम राम सा
गुजर जायेगा ये दौर भी दोस्त ..!!
जरा इत्मीनान तो रख.
जब ख़ुशी ही न ठहरी, तो ...
'गम' की क्या औकात है.
चिड़िया ... जब जीवित रहती है,
तब वो कीड़े-मकोड़े को खाती है.
लेकिन वही चिड़िया
जब मर जाती है, तब
कीड़े-मकोड़े उसको खा जाते हैं.
इसलिए ... इस बात का ध्यान रखो, कि
◆ समय और स्थिति ◆
कभी भी बदल सकते है.
कभी किसी का अपमान मत करो,
कभी किसी को कम मत आँको.
तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
📍 लेकिन समय 📍
तुमसे भी शक्तिशाली है.
🌲 एक पेड़ से 🌲
लाखों माचिस की तीलियाँ
बनाई जा सकती हैं,
पर माचिस की एक तीली
लाखों पेड़ जला सकती है.
📍
कोई चाहे कितना भी महान
क्यों ना हो जाए, पर कुदरत
कभी भी किसी को
महान बनने का मौका नहीं देती.
📍📍📍📍
कंठ दिया कोयल को, तो
◆ रूप छीन लिया. ◆
रूप दिया मोर को, तो
◆ इच्छा छीन ली. ◆
दी इच्छा इन्सान को, तो
◆ संतोष छीन लिया. ◆
दिया संतोष संत को, तो

image

मकर संक्रांति के इस पावन दिवस पर आपके ज़िन्दगी में ढेर सारी खुशियां ले कर आयें l आप सबको मेडिलिफ्ट एयर एम्बुलेंस की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं l
'
More Visit: https://bit.ly/2HkZPvi

#makarsankranti # makarsankranticelebration #festival #happymakarsankranti #happymakarsankranti2023 #sankranti #india #indianfestival # makarsankrantifestival # makarsankranti # makarsankrantiparty #winterfestival #kitefestival #kite #kites #uttarayan #bhfyp #kiteflying #lohrispecial #patang #fun #photography #kitefestival #instagood #happy #kiteflying #celebration #kitesurfing #lohri #lohri2023 # makarsankranti2023

image